WWE का रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) शो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो में काफी अच्छे मैच हुए और सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस शो को देखने के बाद ऐसा लगा कि अगर कंपनी चाहे तो वो बेहतरीन शो कर सकती है लेकिन किन्हीं कारणों से वो ऐसा नहीं करती है।ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना को किया ट्रोल, फैंस ने जबरदस्त तरीके से दिया जवाबरोमन रेंस और सिजेरो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच बेहद शानदार मेन इवेंट था। सैथ रॉलिंस का मैच के बाद अटैक करना थोड़ा हैरान करने वाला था लेकिन उससे ये बात भी तय हो जाती है कि सिजेरो एक बड़े स्टार के तौर पर उभरकर आनेवाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि शो में कौन से मैच अच्छे थे और कौन सा मैच उतना प्रभावशाली नहीं था।#4 अच्छा था: WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैचThe POWER of The #ESTofWWE! 💪#WMBacklash @BiancaBelairWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/CGocgXS3LW— WWE (@WWE) May 17, 2021इस मैच में बेली और बियांका ने वो प्रदर्शन कर दिखाया जिसकी उम्मीद इन दोनों रेसलर्स से की जा रही थी। बियांका ब्लेयर और बेली ने एक दूसरे पर जबरदस्त अटैक किए और अपने विरोधी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। बेली पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं तो उनसे ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money In the Bank मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं हुआबियांका ने अपने प्रदर्शन से सबको बेहद अच्छा अनुभव दिया। बियांका WrestleMania 37 में ही विमेंस चैंपियन बनी हैं तो ऐसे में उनका हारना काफी मुश्किल था। इस जीत को दिलाकर WWE ने ये संकेत भी दिया है कि उन्हें अपनी SmackDown विमेंस चैंपियन पर काफी भरोसा है।#3 बुरा था: यूएस टाइटल मैच.@WWESheamus may have won the battle, but @KingRicochet doesn't seem to be finished with The #CelticWarrior! 😮🕺#WMBacklash pic.twitter.com/w93GgzxVGc— WWE (@WWE) May 16, 2021शेमस ने अपने किरदार के अनुसार रिंग में आकर एक ओपन चैलेंज की घोषणा कर दी जिसका जवाब रिकोशे ने दिया जो एक अच्छी बात थी। रिकोशे पिछले काफी वक्त से टीवी से दूर थे तो ऐसे में उन्हें रिंग में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। रिकोशे ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और शेमस ने उनका पूरा साथ दिया।इस मैच में सिर्फ एक कमी थी और वो ये कि इस मैच को काफी अधिक प्रभावशाली किया जा सकता था। कंपनी इसको करने में चूक गई जिसकी वजह से मैच थोड़ा कमजोर लगा। अगर मैच को कुछ इस तरह से किया जाता कि उसमें रिकोशे को क्षमताओं से अधिक प्रदर्शन करने का मौका मिलता तो ये मैच शो का सबसे शानदार मैच हो सकता था।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।