WWE के रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) शो में रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। ये मैच पहले एक सिंगल्स मैच था लेकिन बाद में ये ट्रिपल थ्रेट मैच बन गया। इसकी वजह से मैच को लेकर संभावनाएं बढ़ गई हैं और साथ ही ये कयास भी लग रहे हैं कि कौन सी महिला रेसलर इस मैच में जीत दर्ज करेंगी।ये भी पढ़ें: 11 WWE सुपरस्टार्स के अनोखे टैलेंट जिन्हें आप नहीं जानते होंगेशार्लेट फ्लेयर को सोन्या डेविल ने हाल में ही मैच का हिस्सा बनाया था जबकि WrestleMania 37 में Raw विमेंस चैंपियन बनी रिया रिप्ली अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी। इस मैच में असुका भी नजर आएंगी जो रिया से पहले चैंपियन थीं। इस मैच के कई अंत हो सकते हैं और उनमें से कुछ संभावित तरीकों के बारे में हम यहाँ बात करने वाले हैं।Who will walk out of #WMBacklash as #WWERaw Women's Champion? pic.twitter.com/948XXrHhlX— WWE (@WWE) May 11, 2021ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE SummerSlam में डेनियल ब्रायन का मैच हो सकता है#5 WWE WrestleMania Backlash में शार्लेट फ्लेयर का दबदबा रहता है🤷🏼‍♀️ pic.twitter.com/YEjIaApkXl— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) May 4, 2021शार्लेट फ्लेयर इस मैच का हिस्सा हैं और इसका अर्थ ये भी है कि वो इस मैच और टाइटल को जीत सकती हैं। शार्लेट ने अपने दोनों विरोधियों पर जीत दर्ज की है। उनके किरदार को ऐसा दर्शाया गया है जिसके आधार पर वो जिस भी मैच का हिस्सा होती हैं उसमें जीत दर्ज करती हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या वो इस मैच को जीत पाती हैं या नहीं।ये मुमकिन है कि इस मैच में असुका को शार्लेट पिन करें जिसके बाद रिया रिप्ली शार्लेट से टाइटल जीतने का प्रयास करें। आपको ये ध्यान रखना होगा कि रिया हाल में ही मेन रोस्टर में आई हैं और आने के बाद उन्होंने Raw विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी। इस वजह से उनको पिन मिलना गलत होगा और उनके किरदार को भी इससे नुकसान होगा।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।