5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE SummerSlam में डेनियल ब्रायन का मैच हो सकता है

सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE SummerSlam में डेनियल ब्रायन का मैच हो सकता है
सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE SummerSlam में डेनियल ब्रायन का मैच हो सकता है

WWE के सुपरस्टार डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है और वो इस समय एक ऐसे रेसलर हैं जो किसी भी कंपनी के साथ कर सकते हैं। रिंग में उनका काम और क्रिएटिव में उनकी समझ को देखकर कोई भी कंपनी उन्हें अपने साथ रखना चाहेगी। ऐसे में उनके पास काफी ऑफर्स आ रहे होंगे।

ये भी पढ़ें: 11 WWE सुपरस्टार्स के अनोखे टैलेंट जिन्हें आप नहीं जानते होंगे

डेनियल ब्रायन अगर चाहें तो WWE के साथ एक पार्ट टाइमर वाला कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं और उसके बाद वो समय समय पर टीवी पर नजर आ सकते हैं। पूर्व प्लेनेट चैंपियन SummerSlam में अपनी वापसी कर सकते हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वो इस शो में किस से लड़ेंगे। इस आर्टिकल में हम उन संभावित नामों पर एक नजर ड़ालने वाले हैं जो उनके विरोधी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash: 5 बदलाव जो कंपनी आखिरी पलों में कर सकती है

#5 WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज

youtube-cover

ऐज और डेनियल ब्रायन WrestleMania 37 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे लेकिन इससे अधिक कर पाने की क्षमता इन दोनों में मौजूद है। ऐसे में अगर कंपनी इन दोनों के बीच एक कहानी की शुरुआत कर दे जिसमें ये दोनों एक दूसरे से आमने सामने ना भी बात कर पाएं तो भी ये अपनी कहानी को बढ़िया कर सकते हैं।

इन दोनों को लड़ने के लिए किसी टाइटल की जरूरत नहीं है क्योंकि ये बेहद अच्छा काम करते हैं। डेनियल ब्रायन बनाम ऐज अगर किसी भी शो का हिस्सा होगा तो वो इवेंट यादगार बन जाएगा। ऐसी संभावना है कि शो के दौरान फैंस भी उपस्थित रहेंगे तो उस स्थिति में ये मैच बेहद शानदार होगा।इस मैच को कोई भी जीते लेकिन फैंस का एंटरटेनमेंट होना पक्का है।

ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत WWE के साथ की है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 एडम कोल

youtube-cover

डेनियल ब्रायन हमेशा ही दूसरे रेसलर्स को आगे बढ़ने के मौके देते आये हैं। नवंबर 2018 से अप्रैल 2019 तक उन्होंने जिस तरह से काम किया उसकी वजह से कोफी किंग्सटन का करियर बदल गया और वो एक बड़े स्तर के रेसलर माने जाने लगे। इन्होंने यही काम बिग ई के साथ भी किया है।

सिजेरो को इस समय मिल रही पुश के पीछे डेनियल ब्रायन हैं और इन्होंने शिंस्के नाकामुरा को भी पुश प्रदान करने का प्रयास किया था। एडम कोल एक ऐसे रेसलर हैं जो कभी भी मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि NXT में ऐसा कुछ नहीं है जो उन्हें हासिल करना है। ऐसे में इनका मैच अगर डेनियल ब्रायन से होगा तो वो एडम के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।

#3 मुस्तफा अली

youtube-cover

मुस्तफा अली को इस समय वो पुश नहीं मिल रहा है और इसलिए वो WWE के एक अन्य शो Main Event में नजर आ रहे हैं जबकि उनके ग्रुप के पूर्व मेंबर्स अब Raw में दिखाई देते हैं। ऐसे में मुस्तफा अली को बेहद अच्छा प्रदर्शन करके खुद को इस मैच के काबिल बनाना होगा ताकि फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित हो जाएं।

अगर कंपनी चाहे तो मुस्तफा अली को एक हील दिखा सकती है जबकि डेनियल ब्रायन एक बेबीफेस के तौर पर काम कर सकते हैं। ये दोनों पहले भी लड़ाई कर चुके हैं पर तब स्थितियाँ अलग थी। अली को लगी चोट के कारण कोफी किंग्सटन को आगे बढ़ने का मौका मिल गया था तो ऐसे में अब मुस्तफा को उनका मौका प्राप्त होना चाहिए। अगर ये हील बनाम फेस ना होकर फेस बनाम फेस लड़ाई भी होगी तो भी फैंस को ये पसंद आएगी।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेनियल ब्रायन कभी एक दूसरे से नहीं लड़ सके लेकिन WWE इस स्थिति को बदल सकती है। इसके लिए कंपनी को बस इन दोनों को एक कहानी का हिस्सा बनाना होगा जिससे ब्रॉन को पुश मिल सके। इस समय ऐसी संभावना कम है कि ब्रॉन WrestleMania Backlash में अगले WWE चैंपियन बन जाएंगे।

ब्रॉन और डेनियल के बीच एक मैच अच्छा रहेगा और डेनियल के पास ये हुनर है कि वो किसी भी मैच के एक्साइटमेंट को बढ़ा सकते हैं। ब्रॉन को अमूमन छोटी कद काठी वाले रेसलर्स से लड़ने का मौका मिला है और इस बार तो इन्हें और भी अच्छा एक्शन करने का मौका मिलेगा जो एक अच्छी बात है।

#1 ड्रू मैकइंटायर

2020 में ड्रू दो बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं और अगर SummerSlam में ब्रॉक लैसनर आनेवाले हैं तो फिर बॉबी लैश्ले को ही टाइटल रिटेन करना चाहिए। ऐसे में ड्रू के पास लड़ने के मौके कम हो जाएंगे लेकिन अगर फैंस को ड्रू बनाम डेनियल मैच देखने को मिलेगा तो ये उनके लिए अच्छी खबर है।

इस कहानी में दोनों को फेस रखते हुए भी कंपनी लड़ाई को आगे बढ़ा सकती है। ड्रू में वो हुनर है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर सकें और डेनियल तो अच्छा प्रदर्शन करते ही हैं। इस स्थिति में फैंस भी इस उधेड़बुन में रहेंगे कि वो किस रेसलर का समर्थन करें क्योंकि दोनों ही बेहद अच्छे रेसलर्स हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now