WWE WrestleMania में होगा रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच

Ankit
WWE
WWE

जैसा कि सभी को पता है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और WWE के बीच क्रॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को आखिरी बार रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में आखिरी बार देखा गया था। अब रेसलमेनिया 37 (WrestleMania) करीब आ गई है। हालांकि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी कैसे और कब हो सकती है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 37 से पहले हील टर्न लेकर फैंस को चौंका सकते हैं

डेव मैल्टजर ने बताया है कि ब्रॉक लैसनर के लिए नया प्लाना तैयार हो रहा है कि वो अपने पुराने दुश्मन रोमन रेंस के खिलाफ ही लड़े। हालांकि ये मैच WWE में इस साल नहीं होगा लेकिन भविष्य के लिए इस मैच को लेकर सोचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटक

पॉल हेमन और रोमन रेंस और की इस वक्त टीम बनी है और इसी को इस्तेमाल करते हुए WWE आगे बढ़ सकता है, जबकि इसको अलग तरीके से भी WWE बुक कर सकता है।

ऐसा सुझाव सामने आया है कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania में हो सकता है। हां, लेकिन ये मैच इस साल नहीं होने वाला है। ये कहानी जो पॉल हेमन से जुड़ी है और इसके लिए तैयारी करनी होगी।

WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का इतिहास

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमन रेंस का मैच लगभग WWE WrestleMania के लिए तय हो गया है लेकिन उसका ऐलान करना बाकी है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच WrestleMania 31 पहली बार हुआ था जिसमें सैथ रॉलिंस ने दखल देकर ब्रीफकेस को कैशइन किया था। इसके बाद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत WrestleMania 34 में हुई लेकिन इसमें भी रोमन रेंस मुकाबले में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत नहीं पाए थे।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

अब पिक्चर पूरी तरह से बदल गई है और रोमन रेंस इस वक्त सबसे बड़े हील है जिनका साथ पॉल हेमन दे रहे हैं। ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद WWE उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ उतार सकता है। लेकिन ब्रॉक लैसनर का इस साल आने का कोई इरादा नहीं दिख रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now