WWE का साल का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया (WrestleMania 37) अब करीब है। इस इवेंट का आयोजन टैम्पा, फ्लोरिडा के रेयमंड जेम्स स्टेडियम में किया जाएगा। ये इवेंट 10 और 11 अप्रैल को दो दिनों तक देखने को मिलने वाला है। खास बात ये है कि शो में काफी समय बाद दर्शकों की वापसी होगी लेकिन शायद इस इवेंट में कुछ बड़े सुपरस्टार्स देखने को न मिलें।रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर डेव मेल्ट्जर ने WrestleMania से जुडी एक बड़ी अपडेट दी। उनके अनुसार, दिग्गज सुपरस्टार्स गोल्डबर्ग, द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर WrestleMania 37 का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं।“न गोल्डबर्ग, न अंडरटेकर, न लैसनर। तो आपने अपने सबसे बड़े आकर्षणों को हटा दिया है और ऐज उनकी जगह नहीं ले सकते हैं।”इन तीनों के अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 37 में जॉन सीना, बैकी लिंच और रोंडा राउजी भी नजर नहीं आएंगे। ऐसे में देखा जाए तो कई दिग्गज सुपरस्टार्स बड़े पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे। इससे जरूर ही फैंस निराश हो सकते हैं और पीपीवी की क्वालिटी पर भी असर आ सकता है।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अचानक से चैंपियनशिप जीतकर सभी को चौंका दियाThe official poster for WrestleMania 37 #WWE pic.twitter.com/mgCfhibvGu— ROMAN (@Roman_Lashley) March 15, 2021WWE WrestleMania 37 का अबतक का मैच कार्डWrestleMania 37 में अब एक महीने से भी कम समय है। अबतक पीपीवी का मैच कार्ड लगभग तय हो गया है। कुछ मैच आधिकारिक रूप से इवेंट के लिए बुक कर दिए गए हैं। 2021 के मेंस Royal Rumble विजेता ऐज का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से होगा। रोमन की जगह ब्रायन भी मैच में जगह बना सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 खतरनाक दिखने वाले फिनिशर्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स को काफी कम चोट पहुंचती हैइसके अलावा बियांका ब्लेयर को विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। साथ ही ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैम्पियनशप मैच आयोजित किया जाने वाला है। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच भी मैच हो सकता है। साथ ही शेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी आमने-सामने आ सकते हैं।IT'S ON.#SmackDown @WrestleMania @SashaBanksWWE @BiancaBelairWWE pic.twitter.com/XPoldczcvX— WWE (@WWE) February 27, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।