WWE का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया (WrestleMania) अब बस कुछ दिन दूर है। इस दौरान WWE ऐसे कई मैच करने वाली है जिनके बारे में फैंस उत्साहित हैं। यहाँ ये बात ध्यान देने वाली है कि पिछले साल शो में उपस्थिति दर्ज ना करा पाने वाले रोमन रेंस (Roman Reigns) इस साल शो का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: 5 जबरदस्त चीजें जो WWE ने Fastlane के बाद वाली Raw में बिल्कुल सही की
रोमन रेंस एक हील रेसलर के तौर पर इस साल शो में एंट्री करने वाले हैं जहाँ उनका मुकाबला इस आर्टिकल के लिखे जाने तक ऐज के साथ होने वाला है। ऐज ने इस साल मेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी और वो WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज करने वाले हैं। रोमन रेंस का अबतक WrestleMania में प्रदर्शन काफी यादगार रहा है और इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए
#7 WWE WrestleMania 35 में रोमन रेंस बनाम ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस 25 फरवरी 2019 वाले Raw एपिसोड में वापस आए जिसके बाद ड्रू मैकइंटायर के साथ इनकी लड़ाई की शुरुआत हुई। ड्रू ने रोमन को चैलेंज करने से पहले इनके शील्ड के साथियों पर जीत दर्ज की। इस जीत से ड्रू ये साबित करना चाहते थे कि वो रोमन को भी हरा सकते हैं। इसके बाद एक हील के तौर पर काम कर रहे ड्रू ने रोमन रेंस के परिवार एवं उनकी बीमारी का भी प्रोमो में इस्तेमाल करके इस कहानी को और भी मजेदार बना दिया।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
रोमन रेंस एवं ड्रू मैकइंटायर के बीच WrestleMania में हुए मैच के दौरान ड्रू ही मैच में बढ़त बनाते हुए नजर आए। ऐसा लगा जैसे मैकइंटायर इस मैच को आसानी से जीत जाएंगे लेकिन तभी उनका एक मूव गलत साबित हो गया। उनके ग्लास्गो किस मूव को काउंटर करते हुए रोमन ने ड्रू को एक सुपरमैन पंच एवं स्पीयर देकर मैच अपने नाम कर लिया। ये वापसी के बाद उनका लाजवाब प्रदर्शन था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#6 WWE WrestleMania 34: रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
WrestleMania 34 से पहले रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर पर इल्जाम लगाया कि वो एक ऐसे चैंपियन हैं जो रेसलिंग नहीं करते हैं और ना ही शो के लिए नजर आते हैं। इसके बाद इन्होने विंस मैकमैहन पर भी सवाल उठाए। इनके बीच मैच की घोषणा Elimination Chamber में हुए मैच के बाद हुई थी क्योंकि मेंस Royal Rumble मैच को जीतने वाले रेसलर ने SmackDown के चैंपियन को चैलेंज कर दिया था।
रोमन रेंस ने WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी लड़ाई को अच्छी तरह से शुरू किया जिसमें इन्होंने ब्रॉक लैसनर को एक कड़ी टक्कर दी। ब्रॉक ने इन्हें तीन जर्मन सुप्लेक्स दिए जबकि रोमन ने ब्रॉक पर तीन सुपरमैन पंच एवं दो स्पीयर्स हिट किए। इस एक्शन के बावजूद फैंस को इस मैच में मजा नहीं आया और वो अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे थे। लैसनर मैच को जीतने में कामयाब रहे।
#5 WrestleMania 33: रोमन रेंस बनाम द अंडरटेकर
रोमन रेंस एवं द अंडरटेकर के बीच की इस लड़ाई की शुरुआत Royal Rumble में हुई थी। मेंस Royal Rumble मैच के दौरान रेंस ने अंडरटेकर को रिंग से बाहर कर दिया था। इसके बाद रोमन ने टेकर को देखकर कहा कि ये अब उनका यार्ड है। ये एक ऐसा शब्द है जो टेकर कहा करते थे। टेकर ने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया और Raw के 6 मार्च वाले एपिसोड में रोमन पर अटैक कर दिया जिसके बाद ये मैच हुआ।
टेकर और रेंस ने इस मैच को एक नो होल्ड्स बार्ड वाली शर्त के साथ लड़ा। मैच के दौरान, रिंग के बाहर, अनाउंसर्स डेस्क पर दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे पर अपने सिग्नेचर मूव हिट किए लेकिन उन्हें सफलता ना मिली। इस मैच के अंत में रोमन रेंस को जीत मिली जिसके कारण फैंस काफी निराश थे।
#4 WWE WrestleMania 32: रोमन रेंस बनाम ट्रिपल एच (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
इन दोनों के बीच की लड़ाई WrestleMania से पहले हुए Survivor Series के दौरान शुरू हुई थी। रेंस ने इस इवेंट में एक पूरा टूर्नामेंट जीतकर टाइटल अपने नाम किया लेकिन शेमस ने Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन करके इनसे वो टाइटल जीत लिया। इसके बाद रोमन रेंस ने शेमस से वो टाइटल जीत लिया लेकिन विंस मैकमैहन ने मेंस Royal Rumble मैच में रोमन रेंस को वो टाइटल डिफेंड करने को कहा जिसे तीसवें नंबर पर आए ट्रिपल एच ने अपने नाम कर लिया।
WrestleMania में ट्रिपल एच के साथ उनकी पत्नी ने भी रिंगसाइड अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके कारण रोमन रेंस को कई बार जीत के मौके नहीं मिल पाए और ट्रिपल एच ने स्टैफनी के कारण ही रोमन रेंस पर लो ब्लो हिट किया। इसके बावजूद रोमन रेंस ने तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया जो एक बड़ी उपलब्धि थी।
#3 WrestleMania 31: रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
ब्रॉक लैसनर एवं रोमन रेंस के बीच ये पहला मुकाबला था। इस मैच के दौरान दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे पर अटैक किया और फैंस भी इस मैच को लेकर खासे उत्साहित थे। ये दोनों ऐसे रेसलर्स हैं जिनके काम ने इन्हें फैन फेवरिट बना दिया था। इस मैच से पहले ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble में जॉन सीना एवं सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक लड़ाई लड़ी थी जिसमें ये टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे।
WrestleMania में मैच के दौरान इन दोनों ने अपने विरोधी पर इस स्तर तक अटैक कर दिया था कि मैच के आगे बढ़ने की उम्मीद बेहद कम थी। उसी समय सैथ रॉलिंस का थीम सॉंग बजा और उन्होंने मैच के दौरान Money In The Bank ब्रीफकेस को कैश इन कर लिया। ये पहला मौका था जब किसी रेसलर ने WrestleMania में ऐसा किया था।
#2 WWE WrestleMania 30: द शील्ड बनाम न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन
शील्ड का मुकाबला न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन की जोड़ी से इसलिए हुआ क्योंकि इनकी एंट्री से मेंस Royal Rumble मैच में एक परेशानी पेश आई थी। शील्ड उस समय एक टैग टीम के तौर पर काम करती थी। इसके मेंबर्स थे सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज एवं रोमन रेंस। इन तीनों ने अपने डेब्यू के अगले साल ही इस लड़ाई को लड़ा था।
मैच काफी कम वक्त का था और इसमें हिस्सा बने रेसलर्स शील्ड के सामने ज्यादा देर तक अपना प्रदर्शन नहीं कर सके। रोमन रेंस ने पहले तो केन को स्पीयर दिया और उसके बाद न्यू ऐज आउटलॉज के मेंबर्स पर भी उन्होंने स्पीयर हिट कर दिया। मैच में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शील्ड के मेंबर्स ने ऑउटलॉज के मेंबर्स पर ट्रिपल पॉवरबॉम्ब हिट कर दिया।
#1 WrestleMania 29: द शील्ड बनाम शेमस, बिग शो एवं रैंडी ऑर्टन
इस मैच से पहले शील्ड ने अपने विरोधियों को चैलेंज किया। इन्होंने 15 मार्च वाले Raw में रैंडी ऑर्टन एवं शेमस को WrestleMania में एक मैच के लिए चैलेंज किया। रैंडी और शेमस ने रायबैक को अपने तीसरे पार्टनर के तौर पर चुना लेकिन शील्ड ने उन्हें एक्शन से बाहर कर दिया। इसके बाद बिग शो को मैच में जगह मिली।
मैच के दौरान बिग शो ने अपनी टीम के लिए बढ़त बनाई लेकिन रैंडी के असमय टैग से बिग शो नाराज हो गए और उन्होंने इस मैच में उसके बाद अपना योगदान नहीं दिया। इसकी वजह से शील्ड को जीत मिल गई। मैच के बाद बिग शो ने रैंडी और शेमस को पंच कर दिया और वो रिंग से दूर चले गए।