रेसलमेनिया 36 का काउंटडाउन शुरु हो गया है और बड़े बड़े दिग्गजों का मैच देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग का मैच रोमन रेंस के खिलाफ होने वाला है, जबकि फीन्ड का मैच जॉन सीना से होगा।
ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में जॉन सीना पर होगा जबरदस्त अटैक?
अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या इस बार कोई छोटा मैच देखने को मिलेगा क्योंकि इससे पहले भी काफी बार रेसलमेनिया में छोटे मुकाबले देखने को मिले हैं। चलिए नजर डालते हैं 5 सबसे छोटे मुकाबलों पर-
-रेसलमेनिया 25: ये मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। जिसमें JBL का सामने रे मिस्टीरियो से हुआ था। इस मैच को रे मिस्टीरियो ने 21 सेकेंड्स में जीता लिया था। जिसके बाद JBL ने आई क्विट कहा था।
-रेसलमेनिया 6: द हार्ट फाउंडेशन और द बोलशेविक्स के बीच मैच फैंस को देखने को मिला था। इस मैच को ब्रे हार्ट ने सिर्फ 19 सेकेंड्स में जीत लिया था।
-रेसलमेनिया 28: इस मुकाबले में चैंपियन डेनियल ब्रायन को अपने खिताब को शेमस के खिलाफ बचाना था। बेल बजने के बाद ऐजे ली डेनियल ब्रायन को गुड लक किस दी लेकिन तभी शेमस ने जबरदस्त किक मारते हुए ब्रायन को 18 सेकेंड्स में ढेर कर खिताब अपने नाम किया।
-रेसलमेनिया 24: केन को ECW ख़िताब के लिए चावो गरेरो को चुनौती देने का मौका मिला। मैच केवल ECW के लिए था, लेकिन फिर भी ये 11 सेकेंड्स में खत्म हो गया। मैच के पहले चावो केन की एंट्री का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन उस दौरान केन रिंग के नीचे से निकले थे। घंटी बजते ही केन ने चावो को चोकस्लैम दे दिया और पिन कर दिया।
रेसलमेनिया 32: इस मुकाबले में दिग्गज द रॉक ने सिर्फ 6 सेकेंड्स में एरिक रोवन को हरा दिया था। घंटी बजते ही रॉक ने रोवन को रॉक बॉटम देते हुए पिन कर दिया। इससे उन्होंने रेसलमेनिया के इतिहास का सबसे छोटा मैच बना दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं