WWE: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में कई टाइटल चेंज देखने को मिले। नाईट 1 और नाईट 2 में हुए चैंपियनशिप मैचों ने फैंस का मुख्य रूप से ध्यान खींचा। कई सारे ऐसे रेसलर्स के टाइटल रन का अंत हुआ, जिन्होंने लंबे समय से चैंपियनशिप को होल्ड किया हुआ था।कुछ सुपरस्टार्स हैं, जो टाइटल गंवाने के बाद अब रीमैच की जरूर मांग करेंगे और उन्हें संभावित तौर पर मुकाबला मिल भी जाएगा। दूसरी ओर कुछ रेसलर्स रीमैच पाने से वंचित रह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania XL में चैंपियनशिप हारने वाले 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें शायद रीमैच नहीं मिलेगा।3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच WrestleMania XL में मैच हुआ था। मैकइंटायर ने जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल पर कब्जा किया लेकिन बाद में सीएम पंक से पंगा लेना उनके लिए महंगा साबित हुआ। डेमियन प्रीस्ट ने उनपर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके वर्ल्ड टाइटल जीता। सैथ रॉलिंस ने 300 से ज्यादा दिनों तक चैंपियनशिप को अपने पास रखा लेकिन शायद उन्हें अभी रीमैच नहीं मिल पाएगा।सैथ रॉलिंस इस समय ब्रेक पर हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि वो 4 हफ्तों तक एक्शन से दूर रहेंगे। डेमियन की जे उसो के साथ स्टोरीलाइन शुरू हो गई है। ऐसे में सैथ को टाइटल हारने के बाद सीधा रीमैच शायद ही मिलेगा। इसके बाद मैकइंटायर के साथ डेमियन की दुश्मनी चल सकती है। रॉलिंस को संभावित तौर पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच पाने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।2- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट के पास इस समय वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल है और वो मेन इवेंट स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए नज़र आएंगे। WWE जरूर चाहेगा कि प्रीस्ट अपने वर्ल्ड टाइटल रन पर फोकस करते हुए नज़र आए। आपको बता दें कि फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट WrestleMania XL में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप गंवा बैठे थे। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल होगा कि उन्हें रीमैच मिलेगा, या नहीं।Raw के हालिया एपिसोड द्वारा संकेत मिले थे कि जजमेंट डे की Raw टैग टीम चैंपियन ऑसम ट्रुथ के साथ दुश्मनी जारी रहेगी। इसी बीच टाइटल के लिए रीमैच भी हो सकता है लेकिन डेमियन की जगह जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। फिन को WrestleMania में टाइटल हारने के बाद अब रीमैच जरूर मिल सकता है लेकिन संभावित तौर पर डेमियन प्रीस्ट इससे वंचित रह जाएंगे। अच्छी बात यह है कि अभी उनके पास खुद को मेन इवेंट लेवल के सुपरस्टार के रूप में साबित करने का मौका है।1- WWE दिग्गज रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania XL की नाईट 2 में कोडी रोड्स के खिलाफ ब्लडलाइन रूल्स मैच में नज़र आए थे। इस मुकाबले में जबरदस्त बवाल मचा और अंत में रोड्स ने जीत दर्ज करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया। रोमन के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ। फैंस को लग रहा है कि उनके बीच रीमैच जरूर होगा लेकिन शायद ऐसा नहीं हो।रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और हारने से उनका कद कम होता है। ऐतिहासिक टाइटल रन खत्म होने के बाद ट्राइबल चीफ का मोमेंटम खत्म हो गया है। अब अगर वो वापसी के बाद रोड्स से रीमैच लेते हैं और उनकी हार होती है, तो इससे उनका कद और कम हो जाएगा। ऐसे में WWE को किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहिए। उन्हें ब्रेक से वापस आने के बाद द रॉक या सैथ रॉलिंस में से किसी के खिलाफ दुश्मनी का हिस्सा बनना चाहिए। वो यहां से जीत हासिल करके मोमेंटम दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।