#1 सैथ रॉलिंस vs एजे स्टाइल्स (मनी इन द बैंक 2019)
Ad
Ad
WWE फैंस सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के बीच लंबे समय से मैच देखना चाहते थे। दोनों कभी WWE की रिंग में आमने-सामने नहीं आए थे। इस समय सैथ रॉलिंस नए-नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इस ड्रीम मैच ने किसी भी तरह से फैंस को नहीं किया था। WWE ने ड्रीम मुकाबले के लिए अच्छी स्टोरीलाइन और हाइप तैयार कर ली थी।
'द आर्किटेक्ट' सैथ रॉलिंस ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छे मैच दिए थे और इसकी शुरुआत यहीं से हुई थी। इस मैच को काफी अच्छी स्टार रेटिंग्स मिली थी और इस वजह से यह साल 2019 का सबसे बढ़िया WWE मैच रहा है।
सैथ रॉलिंस और 'द फिनोमिनल वन' एजे स्टाइल्स दोनों जबरदस्त परफॉमर्स हैं और उन्होंने इस ड्रीम मैच अच्छा बनाने के लिए पूरी मेहनत कर दी।
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी
Edited by Ankit