IPL 2024, SRH vs PBKS : 69वें मैच का प्रीव्यू, संभावित Playing 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

पिछली भिड़ंत में SRH ने PBKS को 2 रनों से मात दी थी (Photo Courtesy : IPL Website)
पिछली भिड़ंत में SRH ने PBKS को 2 रनों से मात दी थी (Photo Courtesy : IPL Website)

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 69th Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का लीग स्टेज खत्म होने वाला है। कल रविवार, 19 मई को लीग स्टेज का आखिरी दिन है, जहाँ दो मुकाबलों का आयोजन किया जायेगा। दोपहर को होने वाले पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। हैदराबाद के सामने मुकाबले को जीतकर टॉप 2 में जगह बनाने का अच्छा मौका रहेगा जबकि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी पंजाब टीम के पास साख बचाने के लड़ाई है।

पंजाब ने अपने आखिरी लीग मुकाबले के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को कप्तान चुना है। शिखर धवन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और सैम करन अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए वापस इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। अंक तालिका में सनराइज़र्स हैदराबाद 13 मैचों के बाद 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, पंजाब किंग्स 13 मैचों के बाद 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार भिड़ंत होगी। पिछली बार पंजाब की टीम को 2 रन से करीबी हार मिली थी।

संभावित एकादश

SRH

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट।

PBKS

जितेश शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, ऋषि धवन, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

पिच और मौसम की जानकारी

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार साबित हुई है। मौजूदा सीजन में 6 मुकाबले हुए हैं। पहले मैच में 500 से ज्यादा रन बने थे, जबकि बाकी मुकाबलों में भी बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। यहाँ आयोजित हुआ पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था लेकिन इससे पहले खेले गए मैच में मेजबान टीम ने 166 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में प्राप्त कर लिया था। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा। मौसम की बात करें तो तापमान 26-32 तक रहने वाला है और मैच के दौरान बारिश के आसार दिखाई दे रहे है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। मुकाबला दोपहर 3:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now