जेल जा चुके पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं मिल रहा वीजा, पहले टी20 मुकाबले से हो सकते हैं बाहर

Pakistan v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019
Pakistan v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

Mohammad Amir not Getting Visa : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आयरलैंड दौरे से पहले एक नई मुसीबत का सामना उन्हें करना पड़ा है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अभी तक वीजा नहीं मिल पाया है। आमिर स्पॉट फिक्सिंग की वजह से जेल गए थे और शायद इसी वजह से उन्हें आयरलैंड का वीजा मिलने में देरी हो रही है।

दरअसल 2010 में मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। तीनों खिलाड़ियों ने साल 2010 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी। तीनों को एक ट्रिब्यूनल ने दोषी भी पाया था। आईसीसी ने सलमान बट्ट पर 10, आसिफ पर 7 और आमिर पर 5 साल का बैन लगाया था।

मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग मामले में हुई थी जेल

मोहम्मद आमिर को इस मामले में जेल जाना पड़ा था और इसी वजह से अब उन्हें वीजा मिलने में देरी हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा है कि टीम के बाकी सदस्यों को आयरलैंड का वीजा मिल गया है, लेकिन 2010 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में जेल की सजा काटने के कारण आमिर को वीजा मिलने में देरी हो रही है। हालांकि उनको एक या दो दिन में वीजा जारी हो जाएगा। पीसीबी को 2018 में भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था जब पाकिस्तान की टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। आमिर को तब बाद में वीजा जारी किया गया था।

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि मोहम्मद आमिर इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। उनका पहले टी20 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है।

आपको बता दें कि दूसरा टी20 12 मई को होगा और तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों ही मुकाबले डब्लिन के कैस्टल एवेन्यू क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इस टूर का समापन होने के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां पर 22 मई से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान की तैयारी काफी बेहतर होने की उम्मीद है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now