IPL 2023 : विराट कोहली के शतक से CSK और LSG को लगा झटका, SRH के खिलाफ RCB की एकतरफा जीत

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज आईपीएल का 65वां मुकाबला आयोजित किया गया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने 187 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। हैदराबाद की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेहमान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने ही मैच को अपने दम पर खत्म कर दिया। 187 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने आखिरी ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया है।

पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद टीम की शुरुआत खराब रही। 28 रनों के भीतर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा ने 11 रन बनाये तो राहुल त्रिपाठी ने 15 रनों का योगदान दिया। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ मिलकर 76 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि मार्करम 20 गेंदों पर कुल 18 रन बना सके। एडेन मार्करम का विकेट गिरने के बाद हेनरिक क्लासेन ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े और इसी दौरान क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

प्लेऑफ्स में अपने आपको बरक़रार रखने के लिए बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन साझेदारी की। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े और मुकाबले को एकतरफा कर दिया। विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय पारी खेली जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर कप्तान फाफ ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 47 गेंदों पर 71 रन बनाये। ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) और माइकल ब्रेसवेल (4 रन) ने मुकाबले को अंतिम ओवर में खत्म किया।

विराट कोहली के इस बेहतरीन शतक से चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर किंग्स को भी झटका लगा है। क्योंकि बैंगलोर की इस जीत के साथ इन दोनों टीमों के प्लेऑफ्स में जाने पर ब्रेक लग गया है। अब लखनऊ और चेन्नई को अपना आखिरी लीग मैच जीतना बेहद जरुरी हो गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now