IPL 2023 : क्यों फाफ डू प्लेसी की जगह विराट कोहली टॉस करने आये? बड़ी वजह आई सामने

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाने है। पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर शुरू हो गया है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ देखने को मिलेगी। लेकिन मुकाबले से पहले टॉस करने के लिए आरसीबी के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर उतरे। टीम के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) प्लेइंग XI का हिस्सा जरुर हैं लेकिन वह फील्डिंग करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए विराट कोहली को इस मैच में कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। पंजाब के अंतरिम कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।

टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसी के न आने की बड़ी वजह बताई और उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करने को लेकर भी अपनी राय रखी। विराट कोहली ने इस संदर्भ में कहा कि, 'फाफ संभावित रूप से आज फील्डिंग नहीं कर सकेंगे और वह आज एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज विषाक विजयकुमार को फील्डिंग के समय पर टीम में लाया जायेगा।

इसके बाद कोहली ने पहले बल्लेबाजी मिलने पर कहा कि, 'हमें वही मिला जो हम चाहते थे। हम बल्लेबाजी करना ही पसंद करते। पिच मैच के अंत तक स्लो रहेगी और पिच पर पड़ने वाले मार्क्स गेंदबाजों को मदद करेंगे। हम एक मैच पर फोकस करके चल रहे है। हमारी टीम में इसके अलावा कोई और बदलाव भी नहीं है।'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अंतिम ग्यारह

विराट कोहली (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग्स की अंतिम ग्यारह

अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Quick Links

App download animated image Get the free App now