T20 World Cup से पहले भारत को मिला ट्रेविस हेड का तोड़! पंजाब का पेसर बना काल, गोल्डन डक पर किया आउट; देखें Video

गोल्डन डक पर आउट हुए ट्रैविस हेड (Photo Courtesy: IPLt20.com)
गोल्डन डक पर आउट हुए ट्रैविस हेड (Photo Courtesy: IPLt20.com)

Travis Head Wicket Video: इंडियन प्रीमियर लीग के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 214 रन बनाए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के इन फॉर्म स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर बोल्ड हो गए।

अर्शदीप सिंह ने बनाया ट्रैविस हेड को शिकार

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से लक्ष्य का पीछा करने ट्रैविस हेड इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अभिषेक शर्मा के साथ उतरे। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में भी ट्रैविस हेड बल्ले से धमाका करेंगे। हालांकि वह ऐसा करने में नाकामयाब रहे और सनराइजर्स की पारी के पहले गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

अर्शदीप ने पहली गेंद गुड लेंथ डाली गेंद ज्यादा घुमी नहीं और ट्रैविस हेड को चकमा देते हुए सीधे स्टंप्स पर जा लगी। ट्रैविस हेड मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार हुए। ट्रैविस हेड के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गोल्डन डक पर आउट होने वाले SRH के दूसरे बल्लेबाज बने हेड

हालांकि ट्रैविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले शिखर धवन भी सनराइजर्स की ओर से पारी के पहली गेंद पर पवेलियन लौट चुके हैं। शिखर धवन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2018 के क्वालीफायर में पारी की पहली गेंद पर आउट हुए थे।

अब ट्रैविस हेड शिखर धवन के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जो सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के पहले गेंद पर आउट हुए हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले ट्रैविस हेड का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर चला है। वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 12 मैच में 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 533 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 2024 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में ट्रैविस हेड पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी इस पारी को जल्द से जल्द भुलकर प्लेऑफ में बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now