RCB vs CSK: आउट या नॉट आउट? फाफ डू प्लेसी के रन आउट होने पर मचा बवाल; थर्ड अंपायर को फैंस ने घेरा

Photo Courtesy : IPL Website and Jio Cinema Snapshots
Photo Courtesy : IPL Website and Jio Cinema Snapshots

Faf du Plessis Controversial Run Out Third umpire : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 68वां मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी मिलने पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। विराट कोहली 47 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान फाफ डूप्लेसी भी 54 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

थर्ड अंपायर ने दिया विवादित रन आउट?

दरअसल, आरसीबी की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार ने मिचेल सैंटनर की गेंद पर सामने की तरफ तेज शॉट खेला लेकिन सैंटनर ने गेंद रोकने का प्रयास किया और गेंद उनकी उंगली को छू कर दूसरे छोर पर लगे स्टंप्स पर जाकर लगी। इसी दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े फाफ डू प्लेसी अपना बल्ला क्रीज के अन्दर लाने का प्रयास किया। चेन्नई के खिलाड़ियों ने अपील की और मैदान पर खड़े अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी। थर्ड अंपायर ने फैसला लेने से पहले कई बार रीप्ले की मदद से रन आउट को चेक किया और अंत में उन्होंने माना कि जिस समय गेंद स्टंप्स पर लगी उस दौरान फाफ डू प्लेसी का बल्ला हवा में था और उन्हें रन आउट दे दिया गया।

सोशल मीडिया पर फैन्स ने थर्ड अंपायर को निशाने पर लिया

Quick Links

App download animated image Get the free App now