PBKS vs RCB: 'फॉर्म देख के डरो मत PAK वालों', विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़ 

Neeraj
विराट कोहली 92 रन बनाकर आउट हुए (photos: X)
विराट कोहली 92 रन बनाकर आउट हुए (photos: X)

Virat Kohli: आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला धर्मशाला में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/7 का स्कोर खड़ा किया है। आरसीबी की ओर से इसमें सबसे बड़ा योगदान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रहा।

पहले ओवर में आशुतोष शर्मा के हाथों कैच छूटने के बाद, विराट कोहली को जीवनदान मिला जिसका उन्होनें पूरी तरह से फ़ायदा उठाया। किंग कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 92 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। हालाँकि, कोहली अपना शतक बनाने से चूक गए जिससे फैंस थोड़े निराश जरूर हुए। कोहली ने अपनी आतिशी पारी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। कोहली की शानदार पारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार मीम्स को साझा करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

विराट कोहली की पारी को लेकर आये मीम्स पर एक नजर:

(किंग कोहली की एक और शानदार पारी और हम चाहते हैं कि ऐसी पारी हमें बार-बार देखने को मिले। मेरे चेहरे से मुस्कान गायब हो गई है लेकिन जब मैं विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखता हूं तो मुझे राहत महसूस होती है। मैं अभी भी आरसीबी से प्यार करता हूं।)

(मैं कभी भी कोहली से जुड़ी कोई तुलना नहीं सुनना चाहता। कोहली की लीग में एकमात्र बल्लेबाज खुद सचिन हैं। कोई करीब भी नहीं आता। कोहली सफेद गेंद और आधुनिक युग के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं।)

(शानदार और उच्च स्ट्राइक रेट के साथ विराट कोहली ने अपनी पारी पूरी की और उन सभी नफरत करने वालों और ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया जो उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बात कर रहे हैं।)

(विराट कोहली ने बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाली इस पारी से सभी नफरत करने वालों और ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया, हमें निश्चित रूप से उनके सम्मान में झुकना चाहिए।)

गौरतलब हो कि विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। पाटीदार ने 53 रन बनाये, जबकि ग्रीन के बल्ले से 27 गेंदों में 46 रन आये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now