IPL 2024 : नो बॉल के लिए अंपायर से उलझना विराट कोहली को पड़ा भारी, BCCI ने सुनाई कड़ी सजा

Neeraj
विराट कोहली के ऊपर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना (photo: espn)
विराट कोहली के ऊपर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना (photo: espn)

Virat Kohli Fined: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अंपायर से बहस करना भारी पड़ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके ऊपर जुर्माना ठोका है। दरअसल, आईपीएल 2024 के 36वें मैच में किंग कोहली नो बॉल को लेकर अंपायर से भिड़ गए थे। इसी वजह से बीसीसीआई ने उन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना ठोका है।

इस मुकाबले में कोहली फुलटॉस गेंद पर हर्षित राणा को उन्हीं की गेंदबाजी पर अपना कैच थमा बैठे थे और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज का मानना था कि गेंद की ऊंचाई कमर से ऊपर थी

हालाँकि, ऑन-फील्ड अंपायरयों का मानना था कि वो एक लीगल डिलीवरी थी जिसके चलते कोहली को आउट करार दिया गया था। इसके बाद दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने डीआरएस लिया, जिसमें पता चला कि जब कोहली ने गेंद को हिट किया था तो वो क्रीज से बाहर थे इसी वजह से उन्हें तीसरे अंपायर द्वारा भी आउट दिया गया। तीसरे अंपायर के फैसले से कोहली का पारा चढ़ गया था तो और वो अंपायरों से बातचीत करते दिखे थे और पवेलियन लौटते समय भी उनके चेहरे पर गुस्सा साफ़ नजर आ रहा था। जुर्माने के तौर पर विराट कोहली की 50 प्रतिशत मैच फीस कटी।

विराट कोहली को पाया गया आचार संहिता उल्लंघन का दोषी

आईपीएल की ओर से आधिकारिक मीडिया रिलीज़ में बताया गया है, 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 36वें मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'

रिलीज़ में बताया गया कि विराट कोहली ने अपनी सजा को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में इस पर मामले पर आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। उनको आईपीएल के कॉड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 लेवल 1 का दोषी पाया गया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो इसमें केकेआर ने आरसीबी को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया था। मौजूदा सीजन में आरसीबी की यह सातवीं हार रही और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now