टी20 इतिहास में 5 सबसे सफल रन चेज, इन टीमों ने बनाया है अभी तक ये रिकॉर्ड

टी20 इतिहास के पांच बड़े रन चेज
टी20 इतिहास के पांच बड़े रन चेज

Highest run chase in T20 cricket history : टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। बल्लेबाज आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, ताकि कम गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें। इसी वजह से कई बार वो काफी बड़ा स्कोर बना देते हैं और टीम भी बड़ा स्कोर बना देती है। हालांकि जब सामने वाली टीम भी उसी तरह की बल्लेबाजी करती है तो ये विशाल स्कोर भी चेज हो जाता है।

हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि टी20 इतिहास के अभी तक के पांच सबसे बड़े रन चेज कौन-कौन से रहे हैं।

5.मुल्तान सुल्तांस vs पेशावर जाल्मी - 243 रन

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में खेले गए इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ 243 रन चेज कर दिए थे। सबसे ज्यादा रन चेज के मामले में ये मुकाबला पांचवें नंबर पर है। इसके अलावा बुल्गारिया की टीम ने भी 2022 में सोफिया के खिलाफ खेले गए मैच में 243 रनों का स्कोर चेज किया था।

4.ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड - 244 रन

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2018 में ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 244 रनों के टार्गेट को चेज कर दिया था। डार्सी शॉर्ट ने उस मैच में 76 और डेविड वॉर्नर ने 24 गेंद पर 59 रन बनाए थे। मार्टिन गप्टिल की शतकीय पारी बेकार चली गई थी।

3.मिडिलसेक्स vs सरे - 253 रन

टी20 ब्लास्ट 2023 में खेले गए इस मैच में मिडिलसेक्स ने सरे के खिलाफ 253 रन चेज कर दिए थे। मिडिलसेक्स ने 19.2 ओवर में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया था।

2.साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 259 रन

साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज के बीच 2023 में सेंचूरियन में टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 259 रन चेज करके इतिहास रच दिया था। क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंद पर 100 रन बनाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी।

1.केकेआर vs पंजाब किंग्स, 262 रन

टी20 इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज है। पहले खेलते हुए केकेकआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की तरफ से जॉनी बेयरेस्टो ने जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने 48 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 108 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 54 रन बनाए। वहीं शशांक सिंह ने 28 गेंद पर 2 चौके और 8 छक्के की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now