3 बड़े मुकाबले जो WrestleMania 36 का मेन इवेंट बन सकते हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रेसलमेनिया का वक़्त धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है और डब्लू डब्लू ई(WWE) अपने इस सबसे बड़े पीपीवी के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां करने में व्यस्त है। रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना करने वाले हैं। हालांकि, विमेंस रॉयल रंबल विजेता शार्लेट फ्लेयर ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह रेसलमेनिया में किस सुपरस्टार का सामना करने जा रही है, लेकिन अफवाहों की माने तो वह 'शोज ऑफ़ शोज' में NXT विमेंस चैंपियन को मैच के लिए चैलेंज कर सकती है।

यह भी पढ़े: WWE के 6 कपल जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं

इसके अलावा अभी तक यह बात नहीं पता चल सकी है कि यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड रेसलमेनिया में किस सुपरस्टार का सामना करने वाले हैं। साथ ही फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार कौन सा मैच रेसलमेनिया को हैडलाइन करने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो रेसलमेनिया 36 को हैडलाइन कर सकते हैं।

#3.बैकी लिंच vs रोंडा राउजी ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप)

बैकी लिंच vs रोंडा राउजी
बैकी लिंच vs रोंडा राउजी

आपको याद दिला दें, रोंडा राउजी vs बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर के बीच हुए 'विनर टेक्स ऑल' मैच ने रेसलमेनिया 35 को हैडलाइन किया था। इस मैच में हारने के कारण रोंडा को बैकी लिंच के हाथों अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी और वह इस मैच के बाद WWE में दिखाई नहीं दी।

अफवाह है कि रोंडा वापसी कर बैकी लिंच को रेसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं और अगर ऐसा है तो यह मैच रेसलमेनिया के मेन इवेंट में हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ शार्लेट के बैकी लिंच को चैलेंज करने की संभावना काफी कम है और फैंस भी बार-बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना नहीं पसंद करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 रोमन रेंस vs द फीन्ड/ ब्रे वायट(यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

रोमन रेंस vs द फीन्ड ब्रे वायट
रोमन रेंस vs द फीन्ड ब्रे वायट

वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड 'ब्रे वायट' दो बड़े पीपीवी में डेनियल ब्रायन को हरा चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि ब्रायन का द फीन्ड के साथ फ्यूड समाप्त हो चुका है। इस वक़्त द फीन्ड को नए चैलेंजर की जरुरत है और स्मैकडाउन के रोस्टर में इस वक़्त रोमन रेंस ही ऐसे एक सुपरस्टार लग रहे हैं जो रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अगले महीने सऊदी अरब में होने जा रहे सुपर शोडाउन पीपीवी के बाद ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू होगा और अफवाह है कि सुपर शोडाउन पीपीवी में द फीन्ड का मुकाबला केन से होने जा रहा है।

फैंस भी रेसलमेनिया में द फीन्ड vs रोमन रेंस के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं और अगर यह मैच रेसलमेनिया के मैच कार्ड में शामिल किया जाता है तो निश्चित ही WWE इस मैच को इस बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में कराना चाहेगी।

#1 ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप मैच)

लैसनर vs मैकइंटायर
लैसनर vs मैकइंटायर

यह बात पक्की हो चुकी है कि रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको याद दिला दें, 2020 रॉयल रंबल मैच के दौरान लैसनर बड़ी ही आसानी से सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से मैच जीत जाएंगे लेकिन द स्कॉटिश साइकोपैथ ने रिकोशे की मदद से बीस्ट को एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया और इसके बाद उन्होंने यह मैच भी जीता।

इस मैच के रेसलमेनिया 36 को हैडलाइन करने की संभावना सबसे ज्यादा है, वैसे भी इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं और उन्हें इस मैच को रेसलमेनिया 36 को हैडलाइन करते हुए देखकर शायद ही कोई परेशानी होगी।

ये दोनों ही सुपरस्टार्स काफी ताकतवर हैं और निश्चय ही इस मैच के दौरान बीस्ट इंकार्नेट को द स्कॉटिश साइकोपैथ से काफी टक्कर मिलने वाली है। अब देखना यह है कि क्या ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बन पाते हैं या नहीं?

Quick Links

App download animated image Get the free App now