5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

इस हफ्ते रॉ में ढेर सारा एक्शन और काफी नई चीजें देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि यह इस नए दशक की पहली रॉ होने वाली है और डब्लू डब्लू ई(WWE) इस रॉ के एपिसोड को काफी खास बनाना चाहेगी।

इस नए दशक के पहले स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन मॉरिसन, द उसोज, शेमस की वापसी और द मिज़ के हील टर्न जैसी कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली थी। देखा जाए तो इन सब चीजों के कारण स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा था।

यह भी पढ़े: 3 सुपरस्टार्स जो पहली बार Royal Rumble मैच जीतकर सभी को चौंका सकते हैं

स्मैकडाउन के इस शानदार एपिसोड के बाद पॉल हेमन पर रॉ का अच्छा एपिसोड देने का दबाव बढ़ गया है, अब देखना यह है कि पॉल हेमन स्मैकडाउन को टक्कर देने के लिए इस हफ्ते रॉ में क्या करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती है।

#5.ड्रू मैकइंटायर फेस टर्न लेकर लैसनर का सामना करेंगे

कुछ विचित्र कारणों से पिछले कुछ हफ़्तों से ड्रू मैकइंटायर को किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया गया और इस दौरान उन्होंने जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस का सामना किया। ऐसा लग रहा है कि वह किसी बड़ी चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह चीज बीस्ट इंकार्नेट की वापसी हो सकती है।

अब जबकि इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर रॉ में आने वाले हैं, द स्कॉटिश साइकोपैथ उनके सैगमेंट के दौरान एक बेबीफेस प्रोमो कट करते हुए बीस्ट को रॉयल रंबल में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

सैथ रॉलिंस जो कि कभी रॉ के सबसे बड़े फेस हुआ करते थे, वह हील बनकर इस वक़्त रे मिस्टीरियो के साथ फ्यूड में व्यस्त हैं इसलिए यह मैकइंटायर के फेस टर्न लेकर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने के बिलकुल सही समय है।

#4. रे मिस्टीरियो एक बार फिर यूएस चैंपियन बनेंगे

एंड्राडे हाल ही में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान रे मिस्टीरियो को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मिस्टीरियो उन्हें हराकर एक बार फिर यूएस चैंपियन बन सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मिस्टीरियो इस वक़्त सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ़ पेन के साथ फ्यूड में हैं और बिना चैंपियनशिप के इस फ्यूड का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

इस बात की संभावना है कि एंड्राडे से यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद मिस्टर 619, द आर्किटेक्ट के हाथों अपनी चैंपियनशिप हार जाएंगे।

#3. डियो मैडिन वापसी कर ब्रॉक लैसनर पर हमला करेंगे

कुछ महीने पहले ब्रॉक लैसनर ने कमेंटेटर डियो मैडिन पर हमला कर दिया था और वह तभी से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। अब जबकि इस हफ्ते रॉ में लैसनर की वापसी होनी है तो मैडिन भी वापसी कर बीस्ट पर हमला कर अपना बदला ले सकते हैं।

यह काफी चौंकाने वाला पल होगा और यह देखना काफी रोचक होगा कि इस हमले के बाद बीस्ट का अगला कदम क्या होगा।

#2. लाना, लैश्ले को लिव मॉर्गन के साथ बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ेगी

पिछले हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में लाना और बॉबी लैश्ले के शादी के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे तो यही लगता है कि यह स्टोरीलाइन आगे भी जारी रहने वाली है। इस दौरान लिव मॉर्गन ने आकर यह खुलासा किया था कि लाना उनकी प्रेमिका हुआ करती थी। इस खुलासे के बाद लाना गुस्सा होकर मॉर्गन को मारने लगी थी।

इस हफ्ते रॉ में बॉबी लैश्ले और लिव के बीच बातचीत होते हुए देखने को मिल सकती है जिसके बाद लाना एक बार फिर आकर मॉर्गन पर हमला कर सकती है और इस कारण आने वाले समय में इन दोनों के बीच मैच भी बुक किया जा सकता है।

#1. ऑर्टन, द ओसी का रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच जीतने नहीं देंगे

इस हफ्ते रॉ में द ओसी vs वाइकिंग रेडर्स vs द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच ट्रिपल थ्रेट रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच होना है। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स के होने के कारण द ओसी के मैच जीतने के संभावना ज्यादा होगी। लेकिन, यह बात तो पक्की है कि रैंडी ऑर्टन मैच में दखल द ओसी को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने नहीं देंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now