WWE SmackDown: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते के एपिसोड में सही की

रोमन रेंस के खिलाफ जीत के बाद बैरन कॉर्बिन
रोमन रेंस के खिलाफ जीत के बाद बैरन कॉर्बिन

इस हफ्ते स्मैकडाउन में पिछले हफ्ते जैसा प्रदर्शन भले ही ना हुआ हो लेकिन यूनाइटेड किंगडम में हुए कई पल फैंस का मनोरंजन करने में सफल रहे। इनमें न्यू डे का टैग टीम चैंपियन बनना और NXT का अटैक शामिल है। वैसे शो में सभी कुछ अच्छा रहा हो, ऐसा नहीं है, लेकिन एंटरटेनमेंट के आधार पर टायसन फ्यूरी का आना और निकी क्रॉस को मिलने वाला मौका ये साबित करता है कि आने वाले हफ्तों में एक्शन और बेहतर होगा।

ये बात बेहद महत्वपूर्ण है कि कोई भी रेसलर बिना किसी कारण के सैगमेंट का हिस्सा नहीं बनता। फीन्ड का डेनियल ब्रायन पर अटैक ये साबित करता है कि हमें काफी अच्छी कहानी आने वाले वक्त में मिलने वाली है, जो सर्वाइवर सीरीज़ के बिल्डअप को बहुत ही बेहतरीन बना सकती है।

ये भी पढ़ें: बैकी लिंच और फिन बैलर का अनदेखा वीडियो आया सामने

ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो शो में WWE ने अच्छी की

#5 शॉर्टी जी और अली का बड़ा मैच

youtube-cover

क्राउन ज्वेल की बात करें या फिर वीकली शो की, तो हाल फिलहाल में अली और शॉर्टी जी को काफी अच्छा पुश मिल रहा है। इस हफ्ते इन दोनों का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो से हुआ जिसमें इन्होंने जीत दर्ज की। शॉर्टी जी के कैरेक्टर में बदलाव आने से उनको मिलने वाले पुश में बढोत्तरी की काफी उम्मीद है।

रेसलमेनिया से पहले अली को बहुत पुश किया गया था। उनको लगी कुछ चोटों के कारण उस पुश को रोक दिया गया था जिसकी उम्मीद थी, लेकिन अब उन्हें वो पुश दोबारा से मिल रहा है, जो कि अच्छी बात है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन की टैग टीम

youtube-cover

टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच क्राउन ज्वेल में हुए मैच और उसके बाद मिले पावरस्लैम के बाद शायद ही किसी ने ये सोचा होगा कि ये दोनों एक साथ, एक ही रिंग में होंगे। स्मैकडाउन में टायसन अपने होमटाउन क्राउड के बीच में थे और उन्होंने ब्रॉन के सामने एक टीम की तरह काम करने का सुझाव रखा। ये सुझाव काफी हैरान करने वाला लग रहा था लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी ब्रॉन को मौके देकर अच्छी कहानी का हिस्सा बनाएगी।

ये भी पढ़ें: किस तरह से बनाए गए WWE के कुछ खास प्रोमो, सैगमेंट और ऐड?

#3 रोमन रेंस पर बैरन कॉर्बिन की जीत

youtube-cover

ये मैच पिछले हफ्ते होना था लेकिन सऊदी अरब में फ्लाइट की दिक्कतों ने इस मैच को एक हफ्ते आगे कर दिया। अगर शो की शुरुआत में बैरन कॉर्बिन के प्रोमो को हटा दिया जाए तो दोनों रेसलर्स के बीच एक अच्छा मैच हुआ। इसमें कॉर्बिन को जीत देकर कंपनी ने साफ कर दिया है कि दोनों के बीच लड़ाई आने वाले हफ्तों में भी चलती रहेगी।

#2 द फीन्ड द्वारा डेनियल ब्रायन पर अटैक

youtube-cover

द फीन्ड द्वारा डेनियल ब्रायन पर इस हफ्ते किया गया अटैक ब्रायन के लिए नए रास्ते बनाता है। डेनियल को पिछले कुछ हफ्तों से सैमी जेन से एक ऑफर मिल रहा था और इस हफ्ते ये दोनों इसको लेकर बातचीत कर रहे थे। इसकी वजह से ये तय था कि कहानी में कुछ ट्विस्ट होगा, लेकिन किसी ने यूनिवर्सल चैंपियन की तरफ से अटैक के बारे में नहीं सोचा था।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में इन 5 सुपरस्टार्स से हो सकता है द फीन्ड का सामना

#1 स्मैकडाउन में एक हील ग्रुप

स्मैकडाउन में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को ड्राफ्ट के बाद एक कहानी की जरूरत थी और किंग कॉर्बिन के साथ उन्हें ये मौका मिल रहा है। अगर ये NXT में अनडिस्प्यूटेड एरा की तरह है तो ये काफी अच्छा कदम है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now