5 चीज़ें जो WWE ने Royal Rumble 2020 के शो के जरिये इशारों-इशारों में बताई 

रॉयल रंबल 2020
रॉयल रंबल 2020

रॉयल रंबल 2020 का ऐतिहासिक शानदार समापन हो चुका है। फैंस को जैसे शो की उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही शो था। साल के पहले पीपीवी की बुकिंग जिस अंदाज से WWE ने की है उससे एक बात तो तय है कि आने वाले पीपीवी में और भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

रबंल पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर ने सभी को चौंकाते हुए 30 मेंस रंबल मैच जीत कर रेसलमेनिया 36 में अपनी जगह पक्की कर ली है। मेंस रबंल की खास बात यह रही कि ब्रॉक लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए। शो में दिग्गज सुपरस्टार ऐज की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली।

शो में द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। ब्रायन भले ही मुकाबला हार गए हो लेकिन उन्होंने एक शानदार मुकाबला लड़ा। बैकी लिंच ने भी असुका को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया।

शो के जरिये WWE ने कई चीज़ें फैंस को बताने की कोशिश की है। आइए जानते हैं ऐसी 5 चीज़ों के बारे में:

#5 रोमन रेंस रॉयल रंबल मैच नहीं जीतने वाले हैं, इस बात का खुलासा पहले ही हो गया था

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रॉयल रंबल पीपीवी में 30 मेंस रंबल मुकाबले में शामिल होने से पहले रोमन रेंस का मुकाबला किंग कॉर्बिन के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। पहले ऐसी संभावना थी कि इस मुकाबले में किंग कॉर्बिन जीत हासिल करेंगे और रोमन रेंस रंबल मुकाबले में।

ये भी पढ़ें: मैकइंटायर द्वारा ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने और Royal Rumble 2020 जीतने की 5 बड़ी वजह

लेकिन कंपनी ने किंग कॉर्बिन के खिलाफ रोमन रेंस को जीत के लिए बुक कर इस बात का इशारा कर दिया था कि रोमन रेंस इस साल रॉयल रंबल मैच नहीं जीतने वाले हैं।

#4 ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर

रॉयल रंबल मैच के लिए जब ब्रॉक लैसनर ने पहले नंबर पर रिंग में एंट्री की तो फैंस को लगा कि वह जल्द ही एलिमिनेट हो जाएंगे। लेकिन कंपनी ने उन्हें 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का मौका दिया। इसके बाद कई फैंस उम्मीद करने लगे थे कि लैसनर इस बार रंबल मैच के विजेता हो सकते हैं लेकिन ड्रू मैकइंटायर के रिंग में आने के बाद चीज़ें बदल गई।

मैकइंटायर ने न केवल लैसनर को एलिमिनेट किया बल्कि रंबल मुकाबला भी अपने नाम किया। लैसनर वर्तमान में चैंपियन हैं और इस बात की संभावना है कि रेसलमेनिया 36 में टाइटल के साथ ही उतरेंगे। इस जीत के बाद मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 में टाइटल मुकाबला लड़ेंगे और पूरी उम्मीद है कि लैसनर उनके प्रतिद्वंदी होंगे। WWE इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि रेसलमेनिया 36 में लैसनर बनाम मैकइंटायर का मुकाबला शो के टिकट बेचने के लिए शानदार रहेगा।

#3 दुश्मनी का खत्म होना

बेली बनाम लेसी इवांस
बेली बनाम लेसी इवांस

रॉयल रंबल पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली बनाम लेसी इवांस के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में बेली ने लेसी इवांस को हराकर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। मैच के दौरान कहीं भी ऐसा नहीं लगा जब फैंस काफी खुश नज़र आए हो।

इसके अलावा जिस अंदाज में इस मुकाबले का अंत हुआ है उससे कंपनी इस बात का इशारा कर रही है कि अब इनके बीच चली आ रही दुश्मनी का अंत हो चुका है। हमारे ख्याल से कंपनी अब लेसी इवांस और बेली के लिए नई दुश्मनी की बुकिंग करने का प्लान कर रही है।

#2 शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच?

शॉर्लेट ने जीता विमेंस रंबल मैच
शॉर्लेट ने जीता विमेंस रंबल मैच

30 विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर ने सभी को हैरान करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के बाद शार्लेट फ्लेयर अब रेसलमेनिया 36 में टाइटल मुकाबले में लड़ती हुई नज़र आएंगी। हालांकि सवाल यह है कि उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा?

वर्तमान स्थिति को देखें तो बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियन हैं और उन्होंने रॉयल रंबल पीपीवी में असुका को हराकर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। हमारे ख्याल से कंपनी रेसलमेनिया 36 के लिए बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला बुक करने का प्लान कर रही है।

#1 डेनियल ब्रायन के लिए कोई टाइटल प्लान नहीं

डेनियल ब्रायन की एक और हार
डेनियल ब्रायन की एक और हार

रॉयल रंबल पीपीवी में डेनियल ब्रायन बनाम द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान फैंस की प्रतिक्रिया काफी शानदार थी। द फीन्ड ने ब्रायन को बुरी तरह से पीटा जिसके बाद ब्रायन रिंग में खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।

हाालंकि इस सबके बीच एक बात ये सोचने वाली है कि आखिर कंपनी डेनियल को किसी टाइटल को जीतने के लिए बुक क्यों नहीं कर रही है। पिछले काफी समय से डेनियल के पास कोई टाइटल नहीं है। ऐसी संभावना थी कि रंबल में वह यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं लेकिन एक और हार इस बात का इशारा कर रही है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई टाइटल प्लान नहीं है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now