WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 मई, 2020

Enter caption

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी के सफल समापन के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) ने किसी भी तरह से प्रशंसकों को निराश नहीं किया होगा। खैर, आइए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर नजर डालते हैं।

- SmackDown की शुरुआत में मिज़ टीवी पर ओटिस को मिला टैग टीम मैच का चैलेंज

- इलायस ने किंग कॉर्बिन को बुरी तरह हराया

- डैना ब्रूक ने नेओमी को पराजित किया

ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया

- शार्लेट ने वापसी करते हुए साशा बैंक्स को बेली के खिलाफ भड़काया

- डेनियल ब्रायन ने ड्रू गुलक को हराया और बाद में उनकी तारीफ की

- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओटिस ने द मिज़ और जॉन मॉरिसन को हराया। मैच के बाद ओटिस ने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने का प्रयास किया

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है

Quick Links

App download animated image Get the free App now