WWE द्वारा आयोजित होने वाले SummerSlam पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंद्वी

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

WWE और सभी प्रो रेसलिंग फैंस की नजर अब अगले महीने आयोजित होने वाले समरस्लैम पीपीवी 2020 पर है। समरस्लैम पीपीवी के इतिहास अभी तक फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिले है। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी।

इस आर्टिकल में हम उन 5 रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जो समरस्लैम पीपीवी 2020 में ड्रू मैकइंटायर का सामना कर सकते हैं।

5- ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर बनाम मैकइंटायर
ब्रॉक लैसनर बनाम मैकइंटायर

रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए द बीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की और इसके साथ इन्होंने कंपनी के मेन रोस्टर में पहली में बार बड़ा टाइटल अपने नाम किया। रेसलमेनिया के बाद पूर्व NXT सुपरस्टार ने कई बड़े रेसलर्स जैसे सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और डॉल्फ जिगलर आदि को हराया। मैकइंटायर के साथ हुए मैच में मिली हार के बाद से ही द बीस्ट टीवी से दूर है और रिपोर्ट्स के अनुसार द बीस्ट जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक है और इस वजह इनका मैच समरस्लैम पीपीवी में मैकइंटायर के साथ बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WCW स्टार्स से शादी की

4- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

केविन ओवेंस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन है और इन्होंने रेसलमेनिया 36 में सैथ रॉलिंस को हराया था। रेसलमेनिया में द आर्किटेक्ट को हराने के बाद केविन ओवेंस कुछ समय तक अपनी इंजरी की वजह से टीवी से दूर रहे। कोरोना वायरस महामारी की वजह इन्होंने टीवी पर काम करने से मना कर दिया और इस समय यह अपने परिवार के साथ अपने घर पर है।

पिछले कुछ महीनों से यह टीवी से दूर है और अभी तक इन्होंने मेन रोस्टर में WWE चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है। इस वजह इनका मैच समरस्लैम पीपीवी 2020 में ड्रू मैकइंटायर के साथ बुक किया जा सकता है और इसे केविन के रेसलिंग करियर को भी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:- 5 मौजूदा WWE रेसलर्स और उनके बचपन के पसंदीदा सुपरस्टार्स जिन्हें देखते हुए वह बड़े हुए

3- एमवीपी

एमवीपी
एमवीपी

WWE द्वारा इस साल जनवरी महीने में आयोजित रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी। रॉयल रंबल पीपीवी 2020 के बाद आयोजित हुए रॉ ब्रांड के पहले एपिसोड में एमवीपी ने ड्रू मैकइंटायर से कहा था कि वह उन्हें मैनेज करना चाहते हैं लेकिन मैकइंटायर ने मना कर दिया था और उसके बाद उन्होंने एमवीपी पर क्लेमोर किक से अटैक कर दिया था। इस वजह इनके और एमवीपी के बीच समरस्लैम पीपीवी 2020 में मैच बुक किया जा सकता है।

2- सैथ रॉलिंस

ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस
ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस

WWE द्वारा आयोजित मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच बुक किया गया था। इस पीपीवी में इन दोनों ही रेसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी। वर्तमान समय द आर्किटेक्ट रॉ ब्रांड के सबसे बड़े हील रेसलर्स में से एक है और इस वजह से इनका मैच एक बार फिर समरस्लैम पीपीवी 2020 में मैकइंटायर के खिलाफ बुक किया जा सकता है।

1- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर

बहुत से फैंस के लिए ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच एक ड्रीम मैच है। मैकइंटायर मेन रोस्टर में पिछले कुछ महीनों से लगातार जीत हासिल कर रहे हैं। वहीं दूसरे और ऑर्टन भी रॉ ब्रांड में बेहतरीन काम कर रहे हैं और इस वजह से इनका मैच समरस्लैम पीपीवी 2020 में मैकइंटायर के साथ बुक किया जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now