Survivor Series के लिए टीम SmackDown के मेंबर्स का हुआ एलान, रोमन रेंस होंगे कप्तान

Ankit
रोमन रेंस बने कप्तान
रोमन रेंस बने कप्तान

WWE सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इस बार 5 ऑन 5 ऑन 5 मैच होने वाला है। इस महा मुकाबले में रॉ, स्मैकडाउन और NXT की टीम हिस्सा लेने वाली है। इससे पहले सर्वाइवर सीरीज में सिर्फ रेड और ब्लू ब्रांड हुआ करते थे लेकिन इस बार येलो ब्रांड को भी मौका दिया है। टीम रॉ अपने मेंबर्स का नाम के एलान कर चुका है जबकि स्मैकडाउन ने भी अब एलान कर दिया है कि उनकी टीम में कौन होगा। हालांकि NXT अपनी टीम का एलान कुछ दिनों में कर देगा।

क्राउन ज्वेल के बाद हुई स्मैकडाउन में ट्रिपल एच के साथ NXT ने कदम रखा था। मेन इवेंट के बाद दिग्गज ट्रिपल एच ने एक तरीके से जंग का एलान किया था। इसके बाद रॉ में भी NXT सुपरस्टार्स को देखा गया। सर्वाइवर सीरीज में सबसे बढ़िया मुकाबला एलिमिनेशन मैच होता है । इस बार दो की जगह तीन ब्रांड में होगा।

ये भी पढ़ें:Survivor Series 2019 के लिए टीम Raw के मेंबर्स का नाम सामने आया, रोमन रेंस के दुश्मन को मिली जगह

अब टीम स्मैकडाउन के नाम सामने आ गए हैं। रोमन रेंस को कप्तान बनाया गया है, ब्रॉन स्ट्रोमैन, अली, शॉर्टी जी और किंग कॉर्बिन को जगह दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि रोमन रेंस टीम होगन के कप्तान क्राउन ज्वेल में रह चुके हैं और उन्होंने जीत दिलाई थी। जबकि किंग कॉर्बिन को इस टीम शामिल कर WWE ने सभी को चौंका दिया है।

इस हफ्ते रॉ की टीम का भी एलान हो गया है, सैथ रॉलिंस(कप्तान), रिकोशे, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर को शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि सर्वाइवर सीरीज में किस ब्रांड की जीत होती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now