शार्लेट फ्लेयर ने इन 5 बड़ी वजह से WrestleMania 36 में रिया रिप्ली को हराकर NXT चैंपियनशिप जीती 

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

रेसलमेनिया 36 की दूसरी रात को NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच में सभी फैंस को चौंकाते हुए शार्लेट फ्लेयर ने जीत हासिल की। इस बार कंपनी द्वारा आयोजित विमेंस रॉयल रंबल मैच को शार्लेट ने जीत लिया था और उसके बाद उन्होंने NXT विमेंस चैंपियन द्वारा रेसलमेनिया मैच के लिए दिए गए चैलेंज को स्वीकार किया। इस मैच के अंदर रिया रिप्ली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह NXT विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाईं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे की क्यों शार्लेट फ्लेयर ने रेसलमेनिया में आयोजित NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में रिया रिप्ली को हराया।

#5 मैच की बुकिंग को शानदार बनाने के लिए

youtube-cover

जब WWE ने यह घोषणा कर बताया था कि रेसलमेनिया 36 में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। तब फैंस को यह लग रहा था कि रिया रिप्ली इस मैच को जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं

पिछले कुछ समय से कंपनी द्वारा बुक किए जाने वाले रिजल्ट रेसलिंग वेबसाइट की मदद फैंस को पहले से पता चल जाते हैं और फैंस उस मैच में अपनी दिलचस्पी दिखाना कम कर देते हैं। इस वजह से कंपनी हर बार अपने पीपीवी में कुछ सैगमेंट और मैच इस प्रकार से बुक करती हैं कि उनका रिजल्ट फैंस को चौंका दे। इस वजह से फैंस की सभी मैचों में दिलचस्पी बनी रहती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 NXT रोस्टर में कुछ चीज़ों को बदलने के लिए

फिन बैलर
फिन बैलर

WWE के पास मौजूद रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड में से सबसे बेहतरीन एवं काबिल रेसलर्स इस समय NXT ब्रांड में मौजूद है। कंपनी ने NXT ब्रांड को अब अपने सबसे अच्छे तीसरे ब्रांड के रूप में स्थापित कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने यह बता दिया है कि NXT ब्रांड में रेसलिंग करने वाले रेसलर्स अन्य ब्रांड के रेसलर्स से कम नहीं है और वह अन्य ब्रांड के रेसलर्स के साथ अच्छे मैच दे सकते है।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया

मेन रोस्टर के कुछ बेहतरीन रेसलर्स जैसे फिन बैलर आदि को फिर से NXT ब्रांड में भेजा गया है ताकि वह उस शो की रेटिंग बढ़ाने के साथ नए रेसलर्स के साथ मैच लड़ सके। इस वजह से शायद कंपनी ने शार्लेट फ्लेयर को यह मैच जीतने दिया ताकि बाद उन्हें भी NXT ब्रांड में भेजा जा सके।

# 3 शार्लेट फ्लेयर के लिए नई विरोधी के लिए

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर ने NXT से मेन रोस्टर में डेब्यू कर अभी तक रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड की सभी टॉप विमेंस रेसलर्स के साथ मैच लड़े है। इन विमेंस रेसलर्स के साथ मैच के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन काम तो करती हैं लेकिन फैंस इन मैच में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं।

यह भी पढ़ें : 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग के खिलाफ रोमन रेंस की जगह ली

इस वजह से कंपनी ने उन्हें यह मैच जीतने दिया ताकि वह NXT ब्रांड में जाकर अपनी किरदार को और बेहतरीन करने के साथ नई फ्यूड का हिस्सा बन सके।

#2 WWE विमेंस रेसलर्स को टक्कर देने के लिए

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

NXT ब्रांड के आने के बाद सभी रेसलर्स एक-दुसरे को बहुत कड़ी टक्कर दे रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस समय कंपनी के पास बहुत काबिल रेसलर्स हैं। NXT ब्रांड से पहले भी कंपनी के पास बेहतरीन रेसलर्स थे लेकिन अब NXT ब्रांड आने के बाद इन रेसलर्स की संख्या और बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो अपने रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद इन बड़े सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैं

इस वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया कि वह इस समय रेसलिंग बिजनेस की सबसे टॉप विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर को NXT चैंपियनशिप जीतने दे ताकि वह NXT ब्रांड में जाकर अन्य विमेंस रेसलर्स को कड़ी टक्कर दे सके।

#1 NXT ब्रांड को मजबूत बनाने के लिए

NXT विमेंस चैंपियन
NXT विमेंस चैंपियन

ट्रिपल एच ने NXT ब्रांड की शुरुआत से लेकर अभी तक इस ब्रांड को सफल बनाने के लिए बहुत कुछ किया है। कंपनी के पास वर्तमान में मौजूद तीनों ब्रांड में से सबसे अच्छे मैच NXT ब्रांड के होते है और इसके लिए कंपनी की क्रिएटिव बहुत मेहनत करती है ताकि फैंस को अच्छा शो दिया जा सके।

ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया

इस समय यह ब्रांड दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलिंग ब्रांड में से एक है। अब कंपनी इस ब्रांड को अन्य रेसलिंग ब्रांड से अच्छा बनाना चाहती है और इस वजह वह विमेंस मेन रोस्टर में शार्लेट फ्लेयर को शामिल कर रहीं ताकि इस सुपरस्टार की मदद से इस ब्रांड के विमेंस रोस्टर को अच्छा किया जा सके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now