WWE न्यूज: दिनभर की बड़ी खबरें- 12 फरवरी, 2019

Enter caption

WWE न्यूज़: विंस मैकमैहन ने बैकी लिंच को 2 महीने के लिए सस्पेंड किया, WrestleMania मैच से भी हटा नाम

कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने बैकी लिंच को 60 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है, जिसका साफ मतलब है कि अब बैकी लिंच रैसलमेनिया में रोंडा राउज़ी के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल नहीं हो पाएंगी। विंस मैकमैहन ने स्टेज पर खड़े होकर शार्लेट फ्लेयर को बाहर बुलाया और बताया कि बैकी लिंच के सस्पेंड होने की सूरत में अब रोंडा राउज़ी के साथ शार्लेट का मैच रैसलमेनिया में होगा। इसके अलावा विंस ने रोंडा राउज़ी को कहा कि उन्हें शार्लेट से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वो ही रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियन बनेंगी।


WWE न्यूज: डेनियल ब्रायन ने WWE में अपने नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया

इसके बाद टोटल बेलास पर डेनियल ब्रायन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए ब्री बैला को बताया कि उनका नया कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का है। इसका मतलब है कि वह आधिकारिक तौर पर सितंबर 2021 तक WWE में अपना जलवा बिखेरेंगे।


WWE न्यूज: Elimination chamber पीपीवी के लिए दो बड़े मुकाबलों का हुआ एलान

WWE ने सोशल मीडिया पर इन दो बड़े मैचों का एलान किया। फिन बैलर का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले के साथ होगा। ये एक हैंडीकैप मैच होगा, जिसमें लैश्ले के साथ लियो भी रहेंगे। ये मैच फिन बैलर के लिए काफी कड़ा होगा। बैलर को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरा मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच होगा। इन दोनों के बीच पिछले कई महीनोें से जबरदस्त फ्यूड चल रही है।


ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

रॉ के ऑफ एयर होने के बाद की वीडियो WWE ने सोशल मीडिया पर शेयर की। वीडियो में बैकी लिंच और रोंडा राउज़ी आपस में बहस करती हुई दिखीं। तभी रायट स्क्वॉड का म्यूजिक बजा और साराह लोगन, लिव मॉर्गन, रूबी रायट बाहर आ गईं।


WWE न्यूज: विंस मैकमैहन के बड़े फैसले के बाद बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने दी प्रतिक्रिया

कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने बैकी लिंच को 60 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया। जिसका साफ मतलब है कि अब बैकी लिंच रैसलमेनिया में रोंडा राउज़ी के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल नहीं हो पाएंगी। विंस मैकमैहन ने स्टेज पर खड़े होकर शार्लेट फ्लेयर को बाहर बुलाया और बताया कि बैकी लिंच के सस्पेंड होने की सूरत में अब रोंडा राउज़ी के साथ शार्लेट का मैच रैसलमेनिया में होगा। इसके अलावा विंस ने रोंडा राउज़ी को कहा कि उन्हें शार्लेट से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वो ही रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियन बनेंगी। इसके बाद जहां शार्लेट फ्लेयर काफी खुश नजर आई तो वहीं बैकी लिंच का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया था। बैकी लिंच ने इसके बाद ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। विंस मैकमैहन ने जो किया उसे बैकी लिंच ने एकदम गंदा कह दिया।


WWE न्यूज: Smackdown के एपिसोड में बड़े सुपरस्टार की होगी वापसी?

PWInsider की रिपोर्ट में एक शानदार खबर फैंस के लिए आई है। एलिनिमेशन चैंबर से पहले स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड कल होगा। रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। अब स्मैकडाउन की बारी है। इसे बेहतरीन बनाने के लिए यहां कुछ नया हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ल्यूक हार्पर इस एपिसोड में वापसी कर सकते है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now