5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं

Raw
Raw

Raw का अगला एपिसोड काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। कंपनी अब अपने अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के लिए स्टोरीलाइन बना रहा है। इस इवेंट में Raw और SmackDown सुपरस्टार्स के बीच मैच होने वाले हैं। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में WWE ने सर्वाइवर सीरीज के लिए मुकाबलों की घोषणा की थी।

Raw के इस एपिसोड से पीपीवी के लिए बिल्डअप देखने को मिलेगा। WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया है। कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे वहीं WWE चैंपियन प्रोमो कट करते हुए नजर आएंगे। साथ ही कई अन्य स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए नजर आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो डेनियल ब्रायन SmackDown में हुए जानलेवा हमले के बाद कर सकते हैं

WWE जरूर ही रेड ब्रांड के इस एपिसोड को खास बनाना चाहेगा। इसके चलते वो कुछ बड़े सरप्राइज प्लान कर सकता है। सरप्राइज और शॉक्स से जरूर ही एपिसोड खास बनेगा और फैंस इसे पसंद करेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।

5- Raw में मुस्तफा अली नए US चैंपियन बन जाएं

इस समय रेट्रीब्यूशन के लिए हर चीज़ गलत जा रही हैं लेकिन अगर यहां उनके लीडर चैंपियन बन जाते हैं तो जरूर ही भविष्य में ग्रुप मजबूत होगा। खैर, सर्वाइवर सीरीज के लिए बॉबी लैश्ले का सामना सैमी जेन से देखने को मिलेगा। दोनों सुपरस्टार्स पहले काफी अजीब स्टोरीलाइन में थे और दोनों के मुकाबले को याद करके उस खराब स्टोरीलाइन का ध्यान आता है।

ऐसे में हर कोई सर्वाइवर सीरीज के लिए लैश्ले और जेन के मुकाबले के लिए उत्साहित नहीं है। WWE इसके चलते अली को यहां टाइटल दे सकता है। साथ ही बॉबी लैश्ले और सैमी जेन दोनों ही हील है। ऐसे में अली को Raw में चैंपियन बनाकर WWE सबको सरप्राइज कर सकता है।

ये भी पढ़ें- WWE Raw प्रीव्यू: रोमन रेंस को मिलेगी चेतावनी, दिग्गज की होगी चौंकाने वाली हार?

4- एंजल गार्जा और नाया जैक्स का रोमेंटिक एंगल देखने को मिले और शायना इससे गुस्से हो

पिछले हफ्ते एंजल गार्जा ने मैंडी रोज़ और डैना ब्रुक को फूल देने की कोशिश की थी लेकिन नाया जैक्स ने इसे छीन लिया था। साथ ही WWE ने यहां से भविष्य में गार्जा और नाया का लव एंगल टीज़ किया था।

WWE इस चीज़ को जारी रखते हुए फैंस को सरप्राइज कर सकता है। इस हफ्ते एंजल गार्जा और नाया जैक्स एक बार फिर बैकस्टेज सैगमेंट में नजर आ सकते हैं और शायना बैजलर इससे गुस्सा हो सकती हैं।

3- लाना की जगह एलेक्सा ब्लिस को टीम Raw में जगह मिल जाएं

सर्वाइवर सीरीज के विमेंस टैग टीम एलिमिनेशन मैच में टीम Raw काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही हैं। इस समय टीम में नाया जैक्स, शायना बैजलर, मैंडी रोज़, डैना ब्रुक और लाना शामिल है।

लाना इस टीम को मुख्य रूप से काफी ज्यादा कमजोर कर रही हैं। साथ ही एलेक्सा ब्लिस इस समय किसी स्टोरीलाइन में नहीं है। ऐसे में Raw में एलेक्सा ब्लिस सबको सरप्राइज करते हुए लाना को चोटिल कर सकती हैं। इसके बाद उन्हें टीम Raw में शामिल किया जा सकता है और इससे टीम काफी मजबूत हो जाएगी।

2- पेयटन रॉयस Raw विमेंस चैंपियनशिप की नई चैलेंजर बने

पिछले हफ्ते पेयटन रॉयस टीम Raw में जगह बनाने के करीब थी लेकिन उनकी हार हुई। WWE ने यहां से साफ बताया कि उन्हें बढ़िया पुश दिया जाएगा। ऐसे में वो Raw विमेंस टाइटल की अगली चैलेंजर बन सकती हैं।

सर्वाइवर सीरीज में असुका और साशा बैंक्स का मैच होगा लेकिन इसके साथ ही Raw ब्रांड में भी एक स्टोरीलाइन जारी रह सकती हैं। पेयटन रॉयस के पास कोई स्टोरीलाइन भी नहीं है। इसके चलते उन्हें असुका की नई चैलेंजर बनाया जा सकता है।

1- रोमन रेंस और पॉल हेमन Raw में आएं और रैंडी ऑर्टन पर जबरदस्त हमला करें

सर्वाइवर सीरीज का सबसे बड़ा मुकाबला रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाला है। हर कोई मुकाबले के लिए उत्साहित है। ऐसे में Raw के एपिसोड से बिल्डअप देखने को मिल सकता है।

रैंडी ऑर्टन का प्रोमो सैगमेंट WWE ने बुक कर दिया है। WWE यहां सबको सरप्राइज कर सकता है। अगर रोमन रेंस और पॉल हेमन यहां आते हैं और रैंडी ऑर्टन पर जबरदस्त हमला होता है तो ये बड़ा शॉक होगा।

ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के लिए 5 धमाकेदार विरोधी

Quick Links

App download animated image Get the free App now