5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक द अंडरटेकर के साथ किसी भी सिंगल मैच में फाइट नहीं की

केन, डेनियल ब्रायन और अंडरटेकर
केन, डेनियल ब्रायन और अंडरटेकर

WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर (The Undertaker) इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े रेसलर्स से में एक है। इस दिग्गज सुपरस्टार को विंस मैकमैहन की कंपनी में काम करते हुए अबतक तीन दशक हो गए है और यह आज भी प्रो रेसलिंग फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। हाल ही में कंपनी ने अंडरटेकर से सम्बंधित अपने WWE नेटवर्क पर द लास्ट राइड नामक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है।

रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच बोनयार्ड मैच देखने को मिला था। इस मैच में अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी और इस मैच के बाद से यह टीवी शो पर दिखाई नहीं दिए है। यह मैच बहुत ही अच्छा था और इस मैच इन दोनों रेसलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस मैच की शूटिंग किसी मूवी के फाइट सिन की तरह की गई थी। इस वजह से बहुत रेसलर्स ने भी इस मैच की तारीफ की थी।

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अभी तक द अंडरटेकर के साथ कोई सिंगल मैच नहीं लड़ा है।

5. WWE सुपरस्टार शेमस

शेमस
शेमस

शेमस इस समय कंपनी के टॉप रेसलर्स में से एक है। शेमस के मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद कंपनी ने इन्हें बहुत पुश दिया था और इन्होंने रॉ ब्रांड में मौजूद बड़े रेसलर्स जैसे जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच को हराया था लेकिन फिर भी इनका सामना किसी भी मैच द अंडरटेकर के साथ अभी तक नहीं हुआ है। 2010 में यह दोनों ही रेसलर्स अलग-अलग ब्रांड में थे। द अंडरटेकर ब्लू ब्रांड का हिस्सा थे और शेमस रॉ ब्रांड का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में बर्बाद हो गया

4. डॉल्फ जिगलर

डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर

WWE सुपरस्टार अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर में कई बेहतरीन मैच में लड़े है। इन बेहतरीन मैचों में इन्होंने शॉन माइकल्स, कर्ट एंगल और सीएम पंक जैसे बड़े रेसलर्स के साथ मैच लड़ा था। डॉल्फ जिगलर की रिंग और माइक स्किल दोनों ही बहुत अच्छी है लेकिन आज तक इन्होंने किसी सिंगल मैच में द अंडरटेकर का सामना नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की

3.WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले

बॉबी बनाम द अंडरटेकर
बॉबी बनाम द अंडरटेकर

WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले कंपनी के मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद स्मैकडाउन ब्रांड में अपना नाम बना रहे थे और उस समय द अंडरटेकर स्मैकडाउन ब्रांड के सबसे बड़े रेसलर्स थे। 2006 में कंपनी बॉबी लैश्ले को बेबीफेस के रूप में पुश दे रही थी। उस समय द अंडरटेकर हील रेसलर्स जैसे द ग्रेट खली, एमवीपी और मिस्टर कैनेडी के साथ मैच लड़ रहे थे लेकिन इन्होंने कभी भी बॉबी लैश्ले के साथ कोई सिंगल मैच नहीं लड़ा।

ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 8 जून, 2020

2. सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है और इस ब्रांड पर यह अपने हील गिमिक को बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। द शील्ड टैग टीम के सदस्य रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ( AEW ने जॉन मोक्सली ) ने अंडरटेकर के साथ सिंगल मैच में फाइट की है लेकिन सैथ रॉलिंस ने कभी भी किसी सिंगल मैच में द अंडरटेकर के साथ फाइट नहीं की है।

1. WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

2013 के अप्रैल महीने में आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में केन, डेनियल ब्रायन और द अंडरटेकर बनाम द शील्ड टैग टीम के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में ही डेनियल ब्रायन और द अंडरटेकर ने मिलकर एक साथ काम किया लेकिन अभी तक इन दोनों दिग्गज रेसलर्स के बीच कोई भी सिंगल मैच देखने को नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुए

Quick Links

App download animated image Get the free App now