KKR vs DC: फ्लाइंग किस सेंड-ऑफ देने से हर्षित राणा ने की तौबा, पिछली सजा की वजह से बीच में ही किया बदलाव, देखें वीडियो

Neeraj
हर्षित राणा फ्लाइंग किस सेंडऑफ की सजा एक बार भुगत चुके हैं (Photos: X)
हर्षित राणा फ्लाइंग किस सेंडऑफ की सजा एक बार भुगत चुके हैं (Photos: X)

Harshit Rana flying Kiss Send-off: आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। केकेआर के गेंदबाजों ने दिल्ली के धुआंधार बल्लेबाजों को नाकाम साबित करते हुए टीम को सिर्फ 153 के स्कोर पर रोक लिया। केकेआर की गेंदबाजी के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी और खींचा। दरससल, केकेआर के हर्षित राणा दिल्ली के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस सेंड-ऑफ देना चाह रहे थे लेकिन फिर उन्होंने खुद को रोक लिया।

कयास लग रहे हैं कि हर्षित ने खुद को ऐसा करने से इसलिए रोक लिया, क्योंकि पिछली बार उनको यह करना काफी महंगा पड़ गया था और उनके ऊपर जुर्माना भी लगा था।

हर्षित राणा ने फ्लाइंग किस सेंड-ऑफ देने से खुद पर किया कंट्रोल

इस मुकाबले में हर्षित राणा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किये। अभिषेक पोरेल को हर्षित ने अपना पहला शिकार बनाया था। पोरेल को बोल्ड करने के बाद, हर्षित काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे और वो बल्लेबाज को अपने खास अंदाज में फ्लाइंग किस सेंड-ऑफ देना चाह रहे थे। हालाँकि, हर्षित ने कंट्रोल करते हुए खुद को रोका, क्योंकि इसी तरह की गलती उन्होंने सीजन के शुरुआती चरण में की थी जो उनपर काफी भारी पड़ी थी।

दरअसल, हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी ऐसा ही सेंड-ऑफ दिया था, जो उन्होंने महंगा पड़ा था। उस मैच में उन्होंने मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद फ्लाइंग किस सेंड-ऑफ दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते राणा की 60 फीसदी मैच फीस काटने की सजा सुनाई थी। अब अगर हर्षित दिल्ली के खिलाफ भी यही करते तो उनकी मैच फीस दोबारा कटनी तय थी, लेकिन हर्षित ने जैसे-तैसे खुद को रोक लिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

इस मुकाबले की बात करें, तो दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन कुलदीप यादव के बल्ले से निकले। उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत डीसी 150 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने में सफल हो पाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now