बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने हाल ही में अपने एक साल के बैन के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार तरीके से वापसी की। वापसी के बाद शाकिब ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरत में डाल दिया , मानो वह कभी क्रिकेट से दूर ही नहीं थे। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीत में बांग्लादेश के लिए शाकिब ने अहम भूमिका अदा करते हुए शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था। शाकिब ने गेंद के साथ 6 विकेट और बल्ले से 113 रन बनाये।
यह भी पढ़े: 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगा सकती है
शाकिब एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं और आगामी आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर कई टीमों की नजर हो सकती है। शाकिब साल 2019 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आये थे। इसके बाद 2020 में वह बैन की वजह से नहीं शामिल हुए थे। शाकिब आईपीएल में 4 ओवर डालने की कला बखूबी जानते हैं और मध्यक्रम में अहम पारियां खेलकर टीम को मैच जितवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों के बारे में बात करने जा रहे हैं , जो शाकिब अल हसन को खरीद सकती हैं।
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अगर शाकिब ऑक्शन में आते हैं तो उनके लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी बोली लगा सकती है। इस सीजन के पहले आरसीबी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को रिलीज कर दिया है। ऐसे में बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर अली की आदर्श रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है। आरसीबी की टीम में चहल का साथ देने के लिए अन्य कोई अनुभवी स्पिन गेंदबाज नहीं और मध्यक्रम में शाकिब अहम पारी खेल सकते हैं।