5 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट में लगाईं सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी, नहीं लिया अभी तक रिटायरमेंट

England v India: Specsavers 2nd Test - Day Two - Source: Getty
England v India: Specsavers 2nd Test - Day Two - Source: Getty

Most Test Double Century Active Players: टेस्ट क्रिकेट में एक समय डबल सेंचुरी लगाना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। मगर जब से बैजबॉल आया है यह काफी आम होता दिख रहा है। हाल ही में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने शतकों के साथ दोहरे शतक भी खूब लगाए हैं। हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने रेड बॉल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं और अभी एक्टिव हैं। यानी वो खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक रिटायरमेंट नहीं लिया है। यह लिस्ट काफी रोचक है और इसमें दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Ad

5- चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम कुल 3 दोहरे शतक दर्ज हैं। हालांकि, पुजारा पिछले करीब डेढ़ साल से टेस्ट टीम से बाहर हैं। अब युवाओं के टीम में जगह बनाने के बाद उनकी वापसी मुश्किल भी लग रही है। मगर इस खिलाड़ी ने अभी रिटायरमेंट नहीं लिया है। उनके नाम कुल 103 मैचों की 176 पारियों में 7195 रन दर्ज हैं। उन्होंने 19 शतक लगाए हैं जिसमें तीन दोहरे शतक शामिल हैं। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम भी एक्टिव प्लेयर हैं जिन्होंने 3 दोहरे शतक लगाए हैं।

4- स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 4 दोहरे शतक दर्ज हैं। उन्होंने 109 टेस्ट मैचों की 195 पारियों में 9685 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 32 शतक दर्ज हैं जिसमें 4 दोहरे शतक शामिल हैं। वह मौजूदा समय में भी ऑस्ट्रेलिया के अहम खिलाड़ी हैं।

Ad

3- जो रूट

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट इन दिनों भीषण फॉर्म में हैं। उनका लगातार टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने का सिलसिला जारी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 147 मैच खेलते हुए 12 हजार से अधिक रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जारी इंग्लैंड के मुल्तान टेस्ट में भी उन्होंने कमाल किया और अपने करियर का छठा दोहरा शतक लगाया।

2- केन विलियम्सन

न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियम्सन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। दरअसल केन ने भी रूट के बराबर 6 दोहरे शतक अभी तक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं। लेकिन केन विलियम्सन ने सिर्फ 102 मैचों में ही ऐसा किया है। उनके नाम 180 टेस्ट पारियों में 8881 रन दर्ज हैं। कीवी टीम के पूर्व कप्तान और WTC विनर कैप्टन ने 32 शतक कुल अपने करियर में लगाए हैं।

Ad

1- विराट कोहली

इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं टीम इंडिया के दिग्गज और भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली। किंग कोहली के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कुल 115 मैचों में ही 29 शतकों के साथ 7 दोहरे शतक लगाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में कुल 8947 रन दर्ज हैं। वह भारत ही नहीं पूरी दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शूमार हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications