5 Bowlers Ended Up As Batsmen: क्रिकेट करियर की शुरुआत के दौरान युवा खिलाड़ियों को आमतौर पर किसी दिग्गज को अपना आदर्श मानते हुए उन्हीं की तरह बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते देखा गया है। हालांकि कई बार उनका व्यक्तिगत निर्णय सही नहीं बैठता, जिसके चलते कोच की सलाह पर वह अपना किरदार बदल लेते हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के बदलाव कम ही देखे गए हैं।
बावजूद इसके अलग-अलग देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले कई क्रिकेटरों ने यह अनोखा कारनामा किया है। अपने करियर की शुरुआत में बतौर गेंदबाज खेलने वाले इन खिलाड़ियों ने आगे चलकर बल्लेबाजी में शानदार सफलता हासिल की और बल्ले से अपनी टीम के लिए लंबे समय तक महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। आज हम आपको ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज से बल्लेबाज बने यह 5 क्रिकेटर
5. कैमरून व्हाइट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून व्हाइट ने बतौर लेग स्पिनर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्हें टेस्ट में ब्रैड हॉग के रिटायरमेंट के बाद बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। व्हाइट ने भारतीय दौरे पर सचिन तेंदुलकर का विकेट भी चटकाया था। हालांकि, अधिक विविधताएं न होने के चलते उन्हें बतौर गेंदबाज सफलता नहीं मिली और व्हाइट ने अपनी बल्लेबाजी पर काम करना शुरु किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 91 वनडे और 47 टी20 मैच खेल चुके व्हाइट के नाम 3000 से अधिक रन और 18 विकेट दर्ज हैं।
4. रवि शास्त्री
पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के रूप में की थी। इस दौरान वह 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। इसके बाद समय के साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर खासा ध्यान दिया और भारत के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बनकर उभरे। रवि शास्त्री ने भारत के लिए 230 मुकाबले खेलते हुए कुल 280 विकेट लिए हैं और 6938 रन बनाए हैं।
3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने बतौर गेंदबाज टीम में अपनी जगह बनाई थी। शुरुआती दौर में वह लेग स्पिन गेंदबाजी करने के साथ ही निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आते थे। हालांकि, वर्तमान समय में स्मिथ का नाम विश्व क्रिकेट के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है। स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 16326 रन बना चुके हैं तथा उन्होंने गेंदबाजी में 64 विकेट भी अपने नाम किए हैं। फिलहाल, उन्हें हालिया तौर पर गेंदबाजी करते कम ही देखा गया है।
2. शोएब मलिक
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के शानदार खिलाड़ियों में शुमार शोएब मलिक ने 17 साल की उम्र में बतौर ऑफ स्पिनर अपना डेब्यू किया था। उस दौरान वह कमाल की गेंदबाजी करते नजर आए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दिया, जिसकी बदौलत वह एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में उभरकर सामने आए। मलिक ने कई बार शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए अहम पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के लिए 446 मुकाबले खेलते हुए मलिक ने कुल 11867 रन बनाए हैं और 218 विकेट भी हासिल किए हैं।
1. सनथ जयसूर्या
पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या को बतौर ओपनर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाना जाता है। हालांकि, करियर के शुरुआत दौर में उन्हें बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम में लगातार जगह दी गई थी। हालांकि, बाद में बतौर बल्लेबाज अपार सफलता हासिल करते हुए जयसूर्या ने श्रीलंका की इकलौती वनडे विश्व कप जीत में भी अहम योगदान दिया था। विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार जयसूर्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 586 मुकाबले खेलते हुए कुल 21032 रन बनाए हैं तथा 440 विकेट भी हासिल किए हैं।