5 आईपीएल कप्तान जिन्हें ऑक्शन से पहले उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया

गौतम गंभीर और स्टीव स्मिथ 
गौतम गंभीर और स्टीव स्मिथ 

आईपीएल इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी एकलौते ऐसे कप्तान हैं , जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हर सीजन में कप्तानी की है। इस टीम ने धोनी पर ही शुरू से भरोसा दिखाया और संन्यास के बावजूद भी धोनी की कप्तानी पर इस फ्रैंचाइज़ी ने कभी संदेह नहीं किया। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट बन चूका है जहाँ बड़े से बड़े कप्तानों को भी एक सीजन में सफलता ना मिलने पर कप्तानी से हटा दिया गया है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान काफी ज्यादा दवाब भी होता है। हालाँकि चेन्नई के अलावा आरसीबी ने भी कप्तान विराट कोहली को एक भी बार ट्रॉफी ना जीतने के बावजूद उन्हें कप्तानी से नहीं हटाया और उन पर पूरी तरह से भरोसा बनाये रखा है।

आईपीएल के हर सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन से पहले टीमों के द्वारा कई खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन किया जाता है। कई बार बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया जाता है और इसमें कोई किसी टीम का कप्तान भी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 आईपीएल कप्तानों की बात करने जा रहे हैं , जो ऑक्शन के पहले रिलीज कर दिए गए।

यह भी पढ़े: 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगा सकती हैं

5 आईपीएल कप्तान जिन्हें ऑक्शन से पहले उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया

#5 जॉर्ज बेली (किंग्स इलेवन पंजाब)

जॉर्ज बेली
जॉर्ज बेली

साल 2014 में अपनी कप्तानी में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब को फाइनल तक पहुँचाने का श्रेय जॉर्ज बेली को जाता है। बेली को ऑस्ट्रेलिया की टी20 और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा अनुभव था और इसी पंजाब ने उस सीजन इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया था। बेली की कप्तानी में 2014 आईपीएल में पंजाब का शानदार प्रदर्शन था लेकिन अगले सीजन टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक था। इस वजह से 2016 आईपीएल ऑक्शन से पहले पंजाब ने इन्हें रिलीज कर दिया था।

#4 ग्लेन मैक्सवेल ( किंग्स इलेवन पंजाब)

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

2014 में मैक्सवेल ने आईपीएल के पूरे सीजन में गजब का प्रदर्शन किया था और किंग्स इलेवन पंजाब को अपने पहले आईपीएल फाइनल तक पहुँचाने में अहम रोल अदा किया था। हालाँकि उसके बाद पंजाब की टीम को इस बल्लेबाज ने निराश ही किया है। साल 2017 में पंजाब ने मैक्सवेल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी। उस सीजन मैक्सवेल ना तो कप्तान के रूप में सफल हुए और ना ही बतौर बल्लेबाज। मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन की वजह से पंजाब ने उन्हें ऑक्शन के पहले रिलीज कर दिया था।

#3 एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जर्स)

एडम गिलक्रिस्ट 
एडम गिलक्रिस्ट

2009 में अपनी कप्तानी में एडम गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स को अपना पहला आईपीएल ख़िताब जितवाया था। इससे पहले वाले सीजन में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद डेक्कन चार्जर्स अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर थी। गिलक्रिस ने इस टीम की कप्तानी 3 सीजन तक की। हालाँकि साल 2010 में यह टीम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाई और गिलक्रिस्ट का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा , जिसके बाद अगले सीजन से पहले इस दिग्गज को रिलीज कर दिया गया था।

#2 गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स)

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक शानदार टीम बनाने का श्रेय जिस खिलाड़ी को जाता है , वह है गौतम गंभीर। गंभीर को साल 2011 में कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद तो गंभीर की कप्तानी में इस टीम की कायापलट ही हो गयी। केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 का ख़िताब जीता था। हालाँकि 2018 आईपीएल के पहले इस टीम ने गंभीर को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद ना तो कोलकाता कुछ खास कमाल कर पाई और ना ही गंभीर का प्रदर्शन कुछ खास रहा।

#1 स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स)

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

इस साल राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन टीम की कमान सँभालने वाले स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया। स्मिथ ने पिछले सीजन ही रहाणे की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। राजस्थान की टीम स्मिथ की कप्तानी में कुछ करिश्मा नहीं कर पाई। बतौर बल्लेबाज स्मिथ भी पूरे टूर्नामेंट में अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

Quick Links