इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी टीम को जितनी ज्यादा जरूरत अच्छे बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों की होती है, उससे कहीं ज्यादा जरूरत एक आलराउंडर खिलाड़ी और बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ियों की भी होती है। क्योंकि क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में किसी भी टीम को जीत हासिल करने के लिए उसके पास एक बड़ा लक्ष्य होना चाहिए। ये काम टीम की ओर से केवल बल्लेबाज ही कर सकते हैं, वह भी कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर।
आईपीएल के इतिहास को देखा जाए, तो ज्यादातर ऐसी ही टीमों ने जीत हासिल की है, जिनके बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और विपक्षी टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। यही नहीं बल्लेबाजों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दौरान वह जमकर रन तो बनाते ही हैं, साथ ही छक्के और चौकों की बरसात भी करते हैं और इसी बल्लेबाजी के दौरान कई बार उन खिलाड़ियों के नाम शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाता है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने अभी तक 125 मैचों में 326 छक्के जड़े हैं। उनके इस रिकॉर्ड के सामने फिलहाल तो कोई भी बल्लेबाज नहीं टिकता। हालांकि आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL Records - आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#5 क्रिस लिन
क्रिस लिन आईपीएल के ऐसे खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं, जिनके पास मैच के दौरान किसी भी समय बड़े शॉट लगाने की क्षमता है। 2012 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले क्रिस लिन ने बीते दो सीजनों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए 2019 में 13 मैचों में 139.65 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए थे, जबकि 2018 में भी लिन ने 16 मैचों में 491 रन बनाए थे। लिन ने जहां 2019 में 22 छक्के लगाए थे, तो 2018 में भी उन्होंने 18 छक्के लगाए थे। इसके अलावा लिन अपने करियर में 63 छक्के लगा चुके हैं। क्रिस लिन के खेलने के अंदाज को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।