आईपीएल 2019: 5 रिलीज खिलाड़ी जिनको कम कीमत पर उनकी वही टीम दोबारा खरीद सकती हैं

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में कुल मिलाकर 66 खिलाड़ी को रिलीज किया गया है। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में रिलीज किए गए खिलाड़ियों के ऊपर अच्छी खासी बोली लगने की उम्मीद है जो कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग में रिलीज किए गए 66 खिलाड़ियों की सूची में कई सारे सुपरहिट खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें उनके फ्रेंचाइजियों के जरिए रिलीज कर दिया गया है। उनमें ब्रेंडन मैकलम, मिचेल स्टार्क, क्रिस वोक्स, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। 2019 आईपीएल नीलामी 18 दिसंबर को होने वाली है।

इस साल होने वाली नीलामी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो भी युवा टीम है वो जोश के साथ अनुभव का अनोखा जोड़ बना सकता है। ऐसे में उन पांच रिलीज खिलाड़ियों को देखें जिन्हें 2019 आईपीएल नीलामी में अपेक्षाकृत कम कीमत पर उनकी टीमों के जरिए वापस खरीदा किया जा सकता है।

#5 आरोन फिंच (किंग्स इलेवन पंजाब)

Image result for aaron finch kings XI punjab hd images

किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में नीलामी में 6.2 करोड़ रुपए की कीमत देकर आरोन फिंच को खरीदा था। हालांकि पंजाब के लिए ये कीमत थोड़ी भारी साबित हुई क्योंकि फिंच आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। आईपीएल 2018 में फिंच ने 16.75 के औसत से केवल 134 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 134.00 का था।

इस प्रकार आरोन फिंच उन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं जो तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर अपनी पुरानी टीम में वापस जा सकते हैं। आरोन फिंच को वापस खरीदने का यह सौदा पंजाब के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और वो कम बजट पर अपनी टीम को संतुलित करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#4 जयदेव उनादकट (राजस्थान रॉयल्स)

जयदेव उनादकट उन कुछ महंगे क्रिकेटरों में से एक थे जो अपने प्राइस टैग को साबित करने में बुरी तरह से नाकाम रहे थे। उनादकट 44.18 के औसत , 27.45 की मामूली स्ट्राइक रेट और 9.65 की हाई इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए। निर्विवाद रूप से ये 11.50 करोड़ रुपए की भारी कीमत के साथ न्याय नहीं करती।

हालांकि, उनादकट इतने भी बुरे गेंदबाज नहीं हैं जो आईपीएल नीलामी में नहीं बिक सके। इस प्रकार रॉयल्स 2019 इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में अपेक्षाकृत कम कीमत पर उनादकट को फिर से हासिल कर सकता है। उनादकट की टीम में वापसी एक बहस का मुद्दा होगा पर वे इस सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज को उचित मूल्य के लिए टीम में फिर से शामिल कर सकते हैं। वहीं आईपीएल में गेंदबाजी कर उनादकट खुद को फिर से साबित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिनको रिटेन कर फ्रैंचाइजियों ने चौंका दिया

#3 क्रिस वोक्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

Image result for chris woakes rcb hd images

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसी फ्रेंचाइजी में से एक रही है, जो हमेशा अपने प्रशंसकों के लिए कुछ नया और आश्चर्यजनक करती है। आईपीएल 2018 के लिए सरफराज खान का रिटेंशन हो या आईपीएल 2019 के लिए क्विनटन डी कॉक की रिलीज की बात हो। आरसीबी की टीम किसी से भी पीछे नहीं रहती है।

क्विंटन डी कॉक की रिलीज के साथ, क्रिस वोक्स की 'एक्सिंग भी आईपीएल 2019 के लिए आरसीबी प्रबंधन के अजीब फैसलों में से एक थी। हालांकि क्रिस वोक्स पूरे आईपीएल 2019 के लिए आरसीबी का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि अपनी टीम से फ्रंटलाइन गेंदबाज को हटा देना ज्यादा समझ में नहीं आता है।

क्रिस वोक्स को वापस खरीदना निश्चित रूप से एक आश्चर्यजनक फैसला होगा क्योंकि आईपीएल की दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरन होने की संभावना है जो इस मामले को मजबूत करती है।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेना चाहिए

#2 ब्रेंडन मैकलम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

न्यूजीलैंड के पुर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के जरिए रिलीज किए गए खिलाडियों में से एक हैं। ये फैसला ज्यादा स्पष्ट नहीं था क्योंकि मैकलम का आईपीएल 2018 का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा खराब नहीं था। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 21.16 के औसत से और 144.31 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए।

इसके अलावा पहले से ही क्विंटन डी कॉक को रिलीज कर चुके हैं। ऐसे में मैकलम की रिलीज ज्यादा कुछ समझ में नहीं आई। ब्रेंडन वह खिलाड़ी साबित हो सकते है जो डी कॉक की कमी को पूरी कर सकते है। मैकुलम, किसी भी तरह से आरसीबी के लिए एक बुरा विकल्प नहीं होंगे। इसके अलावा आरसीबी उन्हें अपेक्षाकृत कम मूल्य पर खरीद सकती है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है

#1 ग्लेन मैक्सवेल ( दिल्ली डेयरडेविल्स)

Enter caption

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। 9 करोड़ रुपये की भारी कीमत को ग्लेन मैक्सवेल साबित करने में बुरी तरह से नाकाम रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल ने 14.08 के मामूली औसत से केवल 169 रन ही बनाए।

ग्लेन मैक्सवेल उन कुछ विदेशी खिलाड़ियों में से एक हो सकते है जो आगामी आईपीएल नीलामी में अपनी बेस टीमों में वापस आ सकते हैं। आईपीएल 2019 में विक्टोरियन ऑलराउंडर दिल्ली के लिए एक संभावित खिलाडी बन सकता है। इसके अलावा, मैक्सवेल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हाल में अच्छी लय में दिख रहे हैं। 2018 में टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 36.14 के उत्कृष्ट औसत और 143.75 की एक सम्मानजनक स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 अनजाने क्रिकेटर जो आईपीएल 2019 के लिए साबित हो सकते हैं 'X-फैक्टर'

लेखक: वैभव जोशी

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now