IPL 2020: 8 दिग्गज ऑलराउंडर गेंदबाज जिन पर इस बार की नीलामी में करोड़ों रुपए की बोली लग सकती है

किंग्स इलेव पंजाब के साथी खिलाड़ियों के साथ सैम करन
किंग्स इलेव पंजाब के साथी खिलाड़ियों के साथ सैम करन

क्रिकेट के खेल में किसी भी टीम की हार जीत काफी हद तक गेंदबाजों पर ही निर्भर होती है। क्योंकि अगर टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं है, तो फिर बल्लेबाज भले ही कितने भी रन बना ले, टीम की हार निश्चित है। यही बात इंडियन प्रीमियर लीग में भी लागू होती है।

ठीक उसी तरह आईपीएल टीमों में जितना महत्व बल्लेबाजों का है, उतना ही महत्व गेंदबाजों का भी है। वहीं अगर आईपीएल में खेलने वाली टीमों के ऐसे ऑलराउंडर गेंदबाज मिल जाएं, जो उनकी जीत में अहम भूमिका निभा सकते हों, तो ऐसे में फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ियों पर करोड़ों में बोली लगाने से पीछे नहीं रहतीं।

आईपीएल 2020 के लिए नीलामी प्रक्रिया भी 19 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित होनी है। इससे पहले हम आपको आज आठ ऐसे आलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन नीलामी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक फ्रेंचाइजी की ओर से करोड़ों में बोली लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं?

जानिए कौन हैं वो आठ खिलाड़ी :-

#8 डेविड विली

डेविड विली
डेविड विली

इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास इस बार की नीलामी में बढ़िया मौका होगा। इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से तीन आईपीएल सीजन खेले हैं लेकिन इसके बाद वह कुछ पारिवारिक कारणों से लीग से बाहर हो गए थे। हालांकि बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन करने वाले विली को लेकर यह संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह इस बार की नीलामी में बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं।

#7 एंडिल फेहलुकवायो

एंडिल फेहलुकवायो
एंडिल फेहलुकवायो

दक्षिण अफ्रीका के इस उभरते हुए गेंदबाज ने अपनी टीम की ओर से हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 23 साल के फेहलुकवायो टीम के लिए उस समय विकेट निकालने में सक्षम हैं, जब टीम को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत हो। इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है लेकिन यह संभावना लगाई जा रही है कि इस बार की नीलामी में फेहलुकवायो बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं।

#6 क्रिस मॉरिस

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक नियमित खिलाड़ी के रूप में खेलने वाले क्रिस मोरिस चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी आईपीएल खेल चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ सीजन में इनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि मॉरिस ने अपने दम पर अपनी फ्रेंचाइजी को कई गेम जिताए हैं। अपने आईपीएल करियर में 61 मैचों में 69 विकेट लेने वाले इस आलराउंडर खिलाड़ी के पास इस बार की नीलामी में बड़ी बोली हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।

#5 मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी के पास इतनी क्षमता है कि वह जरूरत पड़ने पर टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और एक बेहतरीन मैच फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। यही नहीं इसके साथ ही वह टीम के लिए जरूरत पड़ने पर विकेट निकालने की भी क्षमता रखते हैं। उनकी इन खूबियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार की नीलामी में स्टोइनिस पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं।

#4 क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स
क्रिस वोक्स

इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी का नाम है क्रिस वोक्स का। जिन्होंने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बेहतरीन शुरुआत करते हुए सीजन में 17 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके बाद उन्होंने 2018 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सामान्य प्रदर्शन किया और 2019 के आईपीएल में वह अनसोल्ड रहे। हालांकि इस बार की नीलामी में फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।

#3 टॉम करन

टॉम करन
टॉम करन

यॉर्कर गेंदबाजी के महारथी टॉम करन 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल खेला था। यही नहीं धारदार गेंदबाजी के साथ यह खिलाड़ी बल्लेबाजी करने मं भी सक्षम है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी कला का प्रदर्शन बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए भी किया था। 24 साल का यह खिलाड़ी 100 से ज्यादा टी20 मैच खेल चुका है। इतने गहरे अनुभव और बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि टॉम करन पर 2020 की नीलामी में करोड़ों में बोली लग सकती है।

#2 सैम करन

सैम करन
सैम करन

पिछले साल की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने इस आलराउंडर खिलाड़ी को 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। यही नहीं उन्होंने अपने आपको साबित करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार हैट्रिक भी ली थी। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम इस खिलाड़ी को लेकर भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 2020 की नीलामी में सैम करन एक बार फिर से करोड़ों रुपए की बोली हासिल कर सकते हैं।

#1 जेम्स नीशम

जेम्स नीशम
जेम्स नीशम

न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही नीशम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 106 मैचों में 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बावजूद यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि नीशम ने क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में केवल 4 मैच ही खेले हैं। अब इस शानदार प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह इस बार की नीलामी में बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications