2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हीरो रहे युवराज सिंह 2008 में शुरु हुई आईपीएल के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के मार्की प्लेयर रहने से सबसे महंगे दाम में बिकने वाले खिलाड़ी बनने तक युवराज ने आईपीएल पर जमकर राज किया है।
युवराज ने अब तक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स (पहले डेयरडेविल्स) और सनराइजर्स हैदराबाद के रूप में 5 फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है। हालांकि, इस साल युवराज को तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रूपए में खरीदा है और वह अपनी छठी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को तैयार हैं। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास के उन बड़े रिकॉर्ड पर जिन पर सिक्सर किंग युवराज का है कब्जा।
1) एक ही आईपीएल सीजन में दो हैट्रिक लेने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी
भले ही युवराज को उनके तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हो लेकिन छोटे फॉर्मेट में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का भी नमूना पेश किया है और अहम मौकों पर अपनी टीम को विकेट दिलाए हैं। 2011 क्रिकेट विश्व कप में 15 विकेट झटकने वाले युवराज के नाम आईपीएल में 7.43 की प्रभावी इकॉनमी के साथ कुल 36 विकेट दर्ज हैं और उनका बेस्ट एक मैच में 29 रन देकर विकेट लेना है।
जब आईपीएल हैट्रिक की बात आती है तो युवराज के नाम बेहद शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईपीएल के दूसरे सीजन में युवराज टूर्नामेंट के एक सीजन में ही दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे और वह अभी तक ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
युवराज ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए रॉबिन उथप्पा, जैक्स कैलिस और मार्क बाउचर को आउट करके पहली हैट्रिक ली थी। इसके बाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ युवराज ने हर्शल गिब्स, एंड्रयू सायमंड्स और वेणुगोपाल राव को आउट करके सीजन की दूसरी हैट्रिक ली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
2) आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे दाम में बिकने वाले खिलाड़ी
युवराज सिंह ने कभी भी आईपीएल की नीलामी में हेडलाइन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और वह कई बार महंगे दामों में बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर रहे हैं। 2008-2010 तक किंग्स इलेवन पंजाब और 2011-2013 तक पुणे वारियर्स के लिए खेलने के बाद युवराज को 2014 की नीलामी में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ रूपए की भारी कीमत में खरीदा था। उस वक्त यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली थी।
उस सीजन 376 रन बनाने और 5 विकेट लेने के बावजूद बैंगलोर ने 2015 सीजन की नीलामी से पहले युवराज को रिलीज कर दिया था, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रूपए की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा। दिल्ली द्वारा युवराज के लिए चुकाई गई कीमत 12 साल के आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कीमत है।
3) आईपीएल इतिहास में चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी
2014 में 14 करोड़ रूपए की रिकॉर्ड कीमत में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदे जाने वाले युवराज ने एबी डीविलियर्स के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के सातवें सीजन के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ युवराज और डीविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 132 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 8.1 ओवर में 40 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे और टीम संघर्ष कर रही थी। हालांकि, युवराज और डीविलियर्स ने आते ही मैदान के चारों ओर शॉट लगाने शुरु कर दिए और चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 132 रनों की साझेदारी कर डाली। बैंगलोर ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए जिसमें युवराज ने सात चौकों और सात छक्कों की बदौलत 38 गेदों में 83 रन ठोके थे।
4) आईपीएल की 5 अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
किंग्स इलेवन पंजाब के साथ आईपीएल करियर शुरु करने वाले युवराज सिंह नें पंजाब के लिए तीन सीजन खेलते हुए तीन अर्धशतक जड़े थे। 2011 से लेकर 2013 तक नई फ्रेंचाइजी पुणे वारियर्स इंडिया में रहे जहां उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर द्वारा रिकॉर्ड कीमत में खरीदे जाने के बाद टीम के लिए खेले इकलौते सीजन में ही युवराज ने तीन अर्धशतक जड़े जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 83 रहा।
16 करोड़ रूपए की रिकॉर्ड कीमत में दिल्ली डेयरडेविल्स जाने के बाद आईपीएल के आठवें सीजन में उन्होंने दो अर्धशतक सहित 248 रन बनाए थे। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद जाने के बाद युवराज ने हैदराबाद के साथ अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती और उसी सीजन उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए थे।
किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वारियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अर्धशतक लगा चुके युवराज 2017 में ही आईपीएल में 5 अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।