भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2019 का सफर बेहद शानदार रहा। भारतीय टीम ने मौजूदा साल में कई सीरीज पर कब्जा किया। इस दौरान उसने वेस्टइंडीज को उसके घर में जाकर हराया, तो वहीं भारत दौरे पर आई कई टीमों दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज आदि टीमों के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज की।
अब आने वाले साल 2020 में भारतीय टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य होगा आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप पर कब्जा जमाना, क्योंकि साल 2019 में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन तो किया था लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और उसका चैंपियन बनने का सपना भी अधूरा रह गया।
हालांकि उससे पहले आज हम भारतीय टीम की साल 2019 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले 4 दिग्गज कप्तान अब क्या कर रहे हैं?
जानिए कौन से खिलाड़ी हैं इसमें शामिल:-
सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्मा (मैच-14, रन-396, औसत-28.29, स्ट्राइक रेट-138.62)
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए 2019 एक बेहतरीन साल रहा। उन्होंने इस दौरान 14 मैच खेले और उनमें 28.29 के औसत से कुल 396 रन बनाए हैं। यही नहीं मौजूदा साल में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां कई मैच अकेले दम पर जिताए, तो कई मैचों में टीम के लिए जीत की नींव रखी। उन्होंने मौजूदा साल में 4 अर्धशतक भी बनाए हैं।
केएल राहुल (मैच-9, रन-356, औसत-44.50, स्ट्राइक रेट-142.40)
इस लिस्ट में दूसरा नाम है केएल राहुल का। जिन्हें शिखर धवन पर तरजीह देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। राहुल ने साल 2019 में कुल 9 टी20 मैच खेले और उनमें उन्होंने 142.40 के स्ट्राइक रेट और 44.50 की औसत से कुल 356 रन बनाए हैं।