साल 2019 की श्रेष्ठ टी20 एकादश पर एक नजर

रोहित शर्मा और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दीपक चाहर
रोहित शर्मा और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दीपक चाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2019 का सफर बेहद शानदार रहा। भारतीय टीम ने मौजूदा साल में कई सीरीज पर कब्जा किया। इस दौरान उसने वेस्टइंडीज को उसके घर में जाकर हराया, तो वहीं भारत दौरे पर आई कई टीमों दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज आदि टीमों के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज की।

अब आने वाले साल 2020 में भारतीय टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य होगा आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप पर कब्जा जमाना, क्योंकि साल 2019 में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन तो किया था लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और उसका चैंपियन बनने का सपना भी अधूरा रह गया।

हालांकि उससे पहले आज हम भारतीय टीम की साल 2019 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले 4 दिग्गज कप्तान अब क्या कर रहे हैं?

जानिए कौन से खिलाड़ी हैं इसमें शामिल:-

सलामी बल्लेबाज

रोहित शर्मा (मैच-14, रन-396, औसत-28.29, स्ट्राइक रेट-138.62)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए 2019 एक बेहतरीन साल रहा। उन्होंने इस दौरान 14 मैच खेले और उनमें 28.29 के औसत से कुल 396 रन बनाए हैं। यही नहीं मौजूदा साल में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां कई मैच अकेले दम पर जिताए, तो कई मैचों में टीम के लिए जीत की नींव रखी। उन्होंने मौजूदा साल में 4 अर्धशतक भी बनाए हैं।

केएल राहुल (मैच-9, रन-356, औसत-44.50, स्ट्राइक रेट-142.40)

केएल राहुल
केएल राहुल

इस लिस्ट में दूसरा नाम है केएल राहुल का। जिन्हें शिखर धवन पर तरजीह देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। राहुल ने साल 2019 में कुल 9 टी20 मैच खेले और उनमें उन्होंने 142.40 के स्ट्राइक रेट और 44.50 की औसत से कुल 356 रन बनाए हैं।

मध्यक्रम, विकेटकीपर

विराट कोहली (कप्तान) (मैच-10, रन-466, औसत-77.67, स्ट्राइक रेट-147.94)

विराट कोहली
विराट कोहली

साल 2019 की टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम के कप्तान हैं विराट कोहली। जिन्होंने मौजूदा साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने साल 2019 में कुल 10 टी20 मैच खेले और उसमें 77.67 के औसत और 147.94 की स्ट्राइक रेट से कुल 466 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर पर विराट कोहली की नजर अब अगले साल होने वाले टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप पर है।

बाबर आजम (मैच-10, रन-374, औसत-41.56, स्ट्राइक रेट-137)

बाबर आजम
बाबर आजम

विराट कोहली के बाद इस टीम की मध्यक्रम की जिम्मेदारी पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम को सौंपी गई है। जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मौजूदा साल में उन्होंने 10 टी20 मैच खेले और उनमें 137 के स्ट्राइक रेट और 41.56 की औसत से कुल 374 रन बनाए हैं।

टिम सिफर्ट (विकेटकीपर) (मैच-12, रन-276, औसत-23, स्ट्राइक रेट-138.69)

टिम सिफर्ट
टिम सिफर्ट

न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट को टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। जिन्होंने साल 2019 में 12 टी20 मैच खेलते हुए 23 के औसत और 138.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 276 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर, स्पिनर

किरोन पोलार्ड (मैच-9, रन-270, औसत-45, विकेट-4)

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड को शामिल किया गया है। जिन्होंने 2019 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं। पोलार्ड ने 2019 में 9 मैचों में 45 के औसत से कुल 270 रन बनाए हैं।

मिचेल सैंटनर (मैच-12, रन-93, विकेट-20, औसत-15.40)

मिचेल सैंटनर
मिचेल सैंटनर

टीम के स्पिन गेंदबाजों में मिचेल सैंटनर को जगह दी गई है। जिन्होंने साल 2019 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 12 मैचों में जहां 93 रन बनाए, तो वहीं 15.40 की औसत से कुल 20 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

राशिद खान (मैच-10, विकेट-20, औसत-12.90, इकॉनमी-6.62)

राशिद खान
राशिद खान

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने साल 2019 में कुल 10 टी20 मैच खेले और उसमें उन्होंने 12.90 की औसत और 6.62 की इकॉनमी रेट से कुल 20 विकेट चटकाए हैं।

तेज गेंदबाज

क्रिस जॉर्डन (मैच-8, विकेट-14, औसत-12.86, इकॉनमी-7.55)

क्रिस जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन

तेज गेंदबाजों में क्रिस जॉर्डन को 2019 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया है। जिन्होंने इस साल 8 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.86 की औसत और 7.55 की इकॉनमी रेट से कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

दीपक चाहर (मैच-9, विकेट-16, औसत-14.76, इकॉनमी-7)

दीपक चाहर
दीपक चाहर

भारत के दीपक चाहर ने साल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसका कारण रहा कि उन्हें लगातार मौके भी मिल और उन मौकों को दीपक चाहर ने अच्छे से भुनाया। चाहर ने 2019 में 9 टी20 मैचों में 7 की इकॉनमी रेट और 14.76 के औसत से कुल 16 विकेट हासिल किए।

लसिथ मलिंगा (मैच-10, विकेट-14, औसत-17.93, इकॉनमी-6.44)

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को भी इस टीम में जगह दी गई है। जिन्होंने इस साल 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 14 विकेट झटके। इस दौरान उनका औसत 17.93 और इकॉनमी रेट 6.44 का रहा। यही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में सीरीज के दौरान 4 गेदों में 4 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications