ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रहे कैमरन बैनक्रोफ्ट (Cameron Bancroft) के नए खुलासे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने जांच के आदेश पहले ही दे दिए थे लेकिन जांच के बाद बोर्ड ने बड़ा बयान जारी करते हुए अपना पक्ष रखा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुए बॉल टेम्परिंग मामले पर कोई भी किसी भी प्रकार का सबूत लाता है, तो वो सीधा गवर्निंग बॉडी को रिपोर्ट कर सकता है। हाल ही में कैमरन बैनक्रोफ्ट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को इस स्कैंडल की जानकारी को लेकर खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें - डेल स्टेन ने एस श्रीसंत द्वारा लगाये गए छक्के को लेकर चौंकाने वाली बात कही
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि हमने यह ठाना है कि कोई भी केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद को लेकर नई जानकारी सबूत के साथ हमें पेश कर सकता है। हम उस पर फिर से जांच करेंगे, पहले भी जांच की प्रक्रिया पूरी तरह से हुई थी। उसके बाद से किसी ने इस विवाद को लेकर नई जानकारी नहीं दी, जो जांच के निष्कर्षों पर संदेह करती है। इसलिए हमने कैमरन बैनक्रोफ्ट द्वारा दिए गए इंटरव्यू को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है कि कोई भी हमें इस विवाद से जुडी जानकारी दे सकता है।
कैमरन बैनक्रोफ्ट कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों को भी पता था कि टैंपरिंग की योजना बनाई गई है। कैमरन बैनक्रोफ्ट को ही सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था। उनकी ये घटना कैमरे में कैद हो गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक जांच कराई थी, जिसमें पता चला था कि बैनक्रोफ्ट को टैंपरिंग करने के लिए डेविड वॉर्नर ने उकसाया था और ये बात कप्तान स्टीव स्मिथ को भी अच्छी तरह से पता थी। यही वजह रही कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट को सस्पेंड कर दिया गया था। कैमरन बैनक्रोफ्ट के इस खुलासे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी बड़ा कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें - माइकल वॉन ने सलमान बट्ट को दिया करारा जवाब, मैच फिक्स को लेकर कही बड़ी बात