क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 1 मई 2018

IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2018 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज़ की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 153/7 का स्कोर ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की यह आठ मैचों में छठी हार है और उनका टॉप चार में पहुंचना अब काफी मुश्किल हो गया है। टिम साउदी को उनकी किफायती गेंदबाजी (4 ओवर में 2/25) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।


आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग
स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 भारत 28 3499 125
2 दक्षिण अफ्रीका 32 3589 112
3 ऑस्ट्रेलिया 33 3499 106
4 न्यूजीलैंड 23 2354 102
5 इंग्लैंड 36 3511 98
6 श्रीलंका 31 2914 94
7 पाकिस्तान 17 1463 86
8 बांग्लादेश 16 1202 75
9 वेस्टइंडीज 22 1484 67
10 ज़िम्बाब्वे 8 12 2

IPL 2018: क्या युवराज सिंह और गौतम गंभीर के लिए आईपीएल का सफर खत्म?

युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को कई मैच अपने दम पर जिताए हैं, लेकिन शायद यह दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर के उस मोड़ पर आ गए हैं, जहां अब जल्द ही इन्हें अपने करियर पर कोई बड़ा फैसला लेना ही होगा।


खिलाड़ियों का आचरण सुधारने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नैतिक गुरु नियुक्त किया

दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल टैम्परिंग मामले की गंभीरता को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खेल संस्कृति की समीक्षा करने के लिए नैतिक गुरु की नियुक्ति की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में हुए घटना जैसी अन्य चीजें रोकने के लिए ऐसा किया गया है, इससे ऑस्ट्रेलिया की साख धूमिल हुई थी।


IPL 2018: फाफ डू प्लेसी ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ

"धोनी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और जब वो इस लय में होते हैं, तो उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। वो बाहर जाती हुई गेंद को भी लेग साइड में खेलकर रन बना सकते हैं। उनके पास विकल्पों की कमी नहीं है। एक कप्तान और गेंदबाज के लिए उनके लिए कोई भी प्लान बनाना बड़ा ही मुश्किल है, क्योंकि वो गेंद को किसी भी दिशा में मार सकते हैं।"


भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं खेलेगी पिंक बॉल टेस्ट

भारतीय टीम के साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के टेस्ट सीरीज में डे-नाइट टेस्ट की संभावना समाप्त हो गई है। बीसीसीआई की प्रशासक समिति के एक सदस्य ने इस बारे में कहा है कि खिलाड़ी पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं है। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि दौरे का पहला एडिलेड टेस्ट डे-नाइट कराया जा सकता है।


IPL 2018: श्रेयस अय्यर ने अंपायर द्वारा दिए खराब फैसले पर जताई नाराजगी

मैच की पहली ही गेंद पर शेन वॉटसन के खिलाफ पगबाधा की अपील हुई थी, जिसे नकार दिया गया था। इसके बाद दिल्ली की टीम ने डीआरएस लिया। रिप्ले में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि पहले गेंद पैड से लगी है और उसके बाद बल्ले पर लगी, फिर भी थर्ड अंपायर ने नॉट आउट ही दिया। इसके बाद वॉटसन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा औऱ एक शानदार पारी खेली। दिल्ली के कप्तान ने मैच हारने के बाद उस फैसले पर नाराजगी जताई।


2019 विश्वकप के लिए भारतीय टीम फेवरेट है: सौरव गांगुली

दादा ने कहा कि 2003 और 2007 में टीम इंडिया टाइटल जीतने के लिए फेवरेट थी और 2011 में हमने विश्वकप जीता भी था। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी विश्वकप के लिए भारतीय टीम पसंदीदा टीमों में रहेगी। उन्हें बेस्ट जैसे शब्द पर विश्वास नहीं है क्योंकि हर टीम अलग परिस्थिति में अलग खेलती है लेकिन भारत के पास एक मजबूत टीम है।


मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे बड़ी ताकत था: क्रिस गेल

आईपीएल के मौजूदा सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा नहीं खरीदे जाने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि टीम से मुझे कॉल करके यह बताया गया था कि आपको रिटेन किया जाएगा। इसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई और ना ही कोई कॉल आया। गेल ने आगे कहा कि दोबारा मुझसे कोई बात नहीं होने से मैं समझ गया था कि मुझे शामिल नहीं किया जाएगा।


Twitter Reactions: चेन्नई सुपरकिंग्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स