भारत vs वेस्टइंडीज 2018: दूसरे टेस्ट के लिए भारत और वेस्टइंडीज़ की संभावित एकादश
भारत की संभावित एकादश
पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और उमेश यादव। शार्दुल ठाकुर बारहवें खिलाड़ी हैं।
वेस्टइंडीज की संभावित एकादश
क्रेग ब्रैथवेट, किरन पॉवेल, शाई होप, सुनील अम्ब्रिस, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेस, शेन डॉवरिच, जेसन होल्डर, कीमार रोच, देवेन्द्र बिशू, शैनन गैब्रिएल।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम की घोषणा
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर एवं खलील अहमद।
आईसीसी वनडे रैंकिंग: इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा की जबरदस्त छलांग, कोहली और बुमराह पहले स्थान पर कायम
दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018: ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन के मैचों का राउंड-अप
लीग स्टेज के बाद ग्रुप ए से मुंबई (28 अंक) और महाराष्ट्र (26 अंक), ग्रुप बी से दिल्ली (26 अंक), आंध्रा (26 अंक) और हैदराबाद (22 अंक), ग्रुप सी से झारखंड (32 अंक) और हरियाणा (28 अंक) एवं प्लेट ग्रुप से बिहार (30 अंक) ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। क्वार्टरफाइनल में मुंबई का सामना बिहार से, महाराष्ट्र का सामना झारखंड से, आंध्रा का सामना हैदराबाद से और दिल्ली का सामना हरियाणा से होगा।
Pakistan vs Australia: पहला दुबई टेस्ट रोमांचक तरीके से ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया ने बचाया मैच
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला गया पहला टेस्ट रोमांचक तरीके से ड्रॉ हुआ। पांचवें दिन जीत के लिए 462 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच खत्म होने के समय 139.5 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाये और मैच बचा लिया। पाकिस्तान को पहली पारी में 280 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन इसके बावजूद वह टेस्ट नहीं जीत सके। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाज़ा (85 एवं 141) को दोनों पारियों के शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20: वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित
नवंबर में वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 के लिए गत विजेता वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम की कप्तान मेग लैनिंग होंगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय की कप्तानी डेन वैन निकर्क और वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर के जिम्मे होगी।
लसिथ मलिंगा पर लगा जबरदस्ती करने का आरोप
महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों को लेकर खुलासों के रूप में चल रहे अभियान की चपेट में श्रीलंकाई क्रिकेटर लसिथ मलिंगा भी आ गए हैं। भारतीय पार्श्वगायिका चिनमयी श्रीपदा ने यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक लड़की के साथ घटित हुई घटना के बारे में लिखते हुए बताया कि आईपीएल के दौरान होटल के कमरे में मलिंगा ने इस लड़की के साथ जबरदस्ती की।