क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 14 अक्टूबर, 2018 

Enter caption

भारत ने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा

भारत ने हैदराबाद टेस्ट के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज के पहले पारी के 311 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 367 रन बनाये और 56 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज सिर्फ 127 रन बनाकर ढेर हो गई और भारत ने 17वें ओवर में बिना विकेट खोये 72 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। उमेश यादव को मैच में 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और पृथ्वी शॉ को दोनों मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: तीसरे दिन के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने भारत में लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीती और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (1994/95-2000/01 एवं 2004-2008/09) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को भारत में 4-0 से हराया था और उसके बाद से टीम को घर में एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

Enter caption

भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: भारत की जीत के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19: मुंबई ने बिहार और दिल्ली ने हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

बैंगलोर में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टरफाइनल में मुंबई ने बिहार को एकतरफा मुकाबले में और दिल्ली ने हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुंबई ने तुषार देशपांडे (5/23) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बिहार को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया, वहीं दिल्ली ने कप्तान गौतम गंभीर (72 गेंद 104) के धुआंधार शतक की बदौलत हरियाणा को 5 विकेट से हराया।

Enter caption

मोहम्मद सिराज और हनुमा विहारी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से रिलीज किया गया

मोहम्मद सिराज और हनुमा विहारी को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में खेलने के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। नॉकआउट दौर 14 अक्टूबर से शुरू हुआ है और ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए खेल सकेंगे। मनीष पांडे और शुभमन गिल को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट में उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया गया।

विजय हज़ारे ट्रॉफी के नॉकआउट में नहीं खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में नहीं खेलेंगे। झारखंड की टीम 15 अक्टूबर को बैंगलोर में महाराष्ट्र का सामना करेगी, लेकिन नेट प्रैक्टिस के दौरान धोनी को नहीं देखा गया।

दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द। दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज पर कब्ज़ा किया।

Quick Links