पाकिस्तान ने दूसरे वन-डे में 32 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई पाकिस्तान ने अबु धाबी में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 32रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने बाबर आज़म के शतक और शादाब खान के 52 रनों की बदौलत 219/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका 48 ओवरों में 187 रनों पर आउट हो गई। उपुल थरंगा का नाबाद शतक बेकार गया। ये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की लगातार नौवीं हार है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ने महज 27 ओवरों में बनाए 300 रन ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर ने महज 27 ओवरों के अंदर 300 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 14 अक्टूबर को वेस्ट अगस्ता के ग्रेड-बी के बल्लेबाज जोश डन्सटैन ने सेंट्रल स्टर्लिंग के खिलाफ 35 ओवरों के मैच में 27 ओवरों के अंदर ही 300 रन बना दिया। इस दौरान उन्होंने कुल 40 छक्के जड़े। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना करना आसान नहीं होगा: केन विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के दोनों स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों गेंदबाजों का सामना करना एक चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि ' कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों ही काफी अच्छे गेंदबाज हैं। उन्हे आईपीएल में खेलने का पूरा फायदा मिला, जिसकी वजह से वे भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने काफी विकेट निकाले हैं। मुझे पता है कि दोनों का सामना करना आसान नहीं रहने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला का आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका की टीम लाहौर जाएगी काफी माथापच्ची और पशोपेश के बाद ये तय हो गया है कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला का आखिरी मैच खेलने के लिए लाहौर जाएगी। ये मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएग और इसके लिए टीम का ऐलान 20 अक्टूबर को होगा। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के 40 खिलाड़ियों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके बोर्ड अध्यक्ष थिलांगा सुमथिपाला को सौंपा था कि वो सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं। युवराज सिंह को बीसीसीआई ने मुआवजे के तौर पर नहीं दिए 3 करोड़ रुपए भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछली कुछ श्रृंखला में उन्हे टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने मुआवजे के तौर पर युवराज सिंह को 3 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने इसके लिए बीसीसीआई के अधिकारियों से संपर्क भी किया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। चोटिल होने की वजह से ऑलराउंडर वेन पर्नेल एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं और टी20 श्रृंखला में भी वो नहीं खेलेंगे। उनकी जगह रॉबि फ्रीलिंक को मौका दिया गया है जो कि अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इसके अलावा टीम के और भी कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, ब्रेंडन टेलर टीम में शामिल जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। संन्यास लेने के बाद फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं गेंदबाज काइले जरविस को भी टीम में जगह मिली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कोल्पेक कॉन्ट्रैक्ट के तहत इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। लेकिन अब ये दोनों दिग्गज फिर से राष्ट्रीय टीम में वापस लौट आए हैं। रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: मोहम्मद शमी और अशोक डिंडा की धारदार गेंदबाजी से बंगाल ने की बड़ी जीत दर्ज, गंभीर की टीम भी जीती रजनी ट्रॉफी का दूसरा राउंड आज समाप्त हो गया। बंगाल और दिल्ली की टीमों के अलावा कर्नाटक ने भी पारी से जीत हासिल की। कुछ मैचों को विरोधी टीमों ने ड्रॉ कराते हुए बाजी मारी। बड़ौदा ने भी युसूफ पठान और इरफ़ान पठान के फ्लॉप होने के बाद मैच बचाया। अशोक डिंडा और मोहम्मद शमी की गेंदों ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी की। IBPXI vs NZ : पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पहले मैच में उन्हें 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय बोर्ड अध्यक्ष ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295/9 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 265 रनों पर सिमट गई। पृथ्वी शॉ, करुण नायर और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाए। बीसीसीआई की अपील के बाद श्रीसंत का आजीवन प्रतिबंध बहाल किया जाएगा क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तगड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई की अपील बरकरार रखते हुए कोर्ट उनके प्रतिबन्ध को बहाल करेगा। श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबन्ध फिर से लागू होने के बाद उनका खेलना संभव नहीं हो पाएगा। श्रेयस अय्यर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया मुंबई रणजी टीम के युवा ख़िलाड़ी श्रेयस अय्यर ने हाल ही में भारत 'ए' के लिए किये गए अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को दिया है। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान शांत रहकर अपना ध्यान केवल बल्लेबाजी पर लगाने की कला राहुल द्रविड़ से सीखी है और साथ ही वह अपना ध्यान मौजूदा समय पर लगाकर, भविष्य की चिंता न करते हुए अपने अच्छा प्रदर्शन करने का मनोबल भी उन्हें राहुल द्रविड़ के नेतृत्व से मिला है।