आईपीएल नीलामी 2019: मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे जाने के बाद युवराज सिंह का बड़ा बयान
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को खरीदा है। मुंबई ने युवराज को उनकी बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। आपको बता दें पहले राउंड की नीलामी में युवराज सिंह को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। मुंबई इंडियंस द्वारा नीलामी में खरीदे जाने के बाद युवराज सिंह ट्वीट कर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है। बस अब सीजन के शुरु होने के इंतजार है। कप्तान रोहित शर्मा जल्द मिलते हैं।
IPL Auction 2019: युवराज सिंह के मुंबई इडियंस में शामिल होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने जताई खुशी
हाल ही में हुई नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके ऊपर टीमों ने जमकर बोली लगाई। इसमें वरूण चक्रवर्ती और शिवम दूबे जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। हालांकि इस बीच युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी को उनकी बेस प्राइस पर ही खरीद लिया गया। युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रूपये में खरीदा और इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने भी इस फैसले के बाद खुशी जताई।
आईपीएल नीलामी 2019: मनोज तिवारी ने नीलामी में नहीं बिके जाने के बाद दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारियां खेलने वाले और आईपीएल में भी अपनी धाक जमा चुके मनोज तिवारी को 12वें सीजनकोई खरीदार नहीं मिला। पहली बोली के लिए उनका नाम लिया गया लेकिन किसी ने उनके नाम के लिए बोली नहीं लगाई। मनोज तिवारी का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था लेकिन मनोज तिवारी को किसी ने नहीं खरीदा। इस तरह से आईपीएल की पहली नीलामी का पहला खिलाड़ी ही नहीं बिका। कल हुई नीलामी के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे थे जिनपर बोली नहीं लगी। मनोज तिवारी ने खरीदार नहीं मिलने के बाद ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
ऑस्ट्रेलिया की जानी-मानी टी20 लीग बिग बैश लीग इस साल 19 दिसंबर से शुरू हो गई। ये लीग दुनिया भर के विस्फोटक बल्लेबाजों के खेलने के कारण तो चर्चित है ही, साथ में अपने एक और नए प्रयोग के चलते यह लीग सुर्खियों में आ गई है। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया था कि लीग के शुरुआती मैचों में एक नयापन लाने के लिए वह सिक्के से टॉस नहीं करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक इसके लिए सदियों पुरानी रीत ‘बैट से टॉस’ का इस्तेमाल होगा। बिग बैश लीग 2018-19 का पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले की शुरुआत में जैसा निर्धारित था वैसा ही किया गया, मैच में टॉस सिक्के से नहीं बल्कि बल्ले से किया गया।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मुकाबले में महज 42 गेंदों में शतक जड़ दिया। ये महिला बिग बैश लीग इतिहास का सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही वो बिग बैश लीग में दो शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
क्रिकेट न्यूज: इंडिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का हुआ ऐलान
जनवरी में भारत में इंडिया ए के खिलाफ होने वाली अनाधिकारिक टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान हो गया है। बेन डकेट की दोनों टीमों में वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच 23 जनवरी से अनाधिकारिक वनडे सीरीज की शुरूआत होगी।
NZ vs SL, पहला टेस्ट: पांचवें दिन बारिश के बाद मैच हुआ ड्रॉ
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वेलिंगटन टेस्ट ड्रॉ समाप्त हो गया। पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 287 रन बनाए इस समय बारिश ने खलल डाला और मैच शुरू नहीं हुआ। कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम को पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जमाया।
Get Cricket News In Hindi Here