IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हराया, आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर जयपुर में खेले गए आईपीएल 2018 के 53वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रेयस गोपाल (4/16) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ़ में बनाई जगह
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 54वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ में जगह बना ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रिस लिन (55) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
अफगानिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान ब्लास्ट, 8 की मौत
अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान ब्लास्ट हो गया। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। ब्लास्ट एक फुटबॉल स्टेडियम में हुआ जहां पर क्रिकेट मैच खेला जा रहा था।
IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ हमारी रणनीति कारगर रही-हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने कहा कि हम सबको पता था कि एम एस धोनी का मजबूत पक्ष क्या है। इसलिए हमने प्लान किया कि उनका जो मजबूत पक्ष है, हम वहां गेंदबाजी नहीं करेंगे। हम वहां पर गेंदबाजी करना चाहते थे जहां पर धोनी असहज हों। हर्षल पटेल ने कहा कि हम धोनी के खिलाफ एक प्लान बनाकर आए थे और मैदान पर उसे बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि फिरोजशाह कोटला में लक्ष्य का बचाव करना काफी मुश्किल होता है लेकिन अगर आप एक रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हैं तो सफल होते हैं।
आईसीसी के नियमों की आलोचना करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को भेजा नोटिस
मोहम्मद हफीज ने बीबीसी उर्दू को दिए गए इंटरव्यू में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी के नियमों की आलोचना की थी। मोहम्मद हफीज ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि बहुत सारी चीजें गेंदबाजी एक्शन को प्रभावित करती हैं। क्यों नहीं एक नियम बनाकर सभी गेंदबाजों का एक्शन टेस्ट किया जाता है। इसमें क्या दिक्कत है। हफीज ने आगे कहा कि मैच रेफरी या मैदान पर मौजूद अंपायर क्यों नहीं 35 डिग्री पर सवाल उठाते हैं, जबकि मेरे 16 डिग्री पर दिक्कत होने लगी।
IPL 2018: दिल्ली के दर्शकों ने किया धोनी का जोरदार स्वागत
Twitter Reactions: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स