IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हराया, शेन वॉटसन की शानदार शतकीय पारी पुणे में खेले गए आईपीएल 2018 के 17वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज़ की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच शेन वॉटसन के धुआंधार 106 रनों की पारी की बदौलत 204/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राजस्थान रॉयल्स की पांच मैचों में यह तीसरी हार है।
Twitter Reactions: शेन वॉटसन के शानदार शतक और चेन्नई सुपरकिंग्स की जबरदस्त जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
किंग्स XI पंजाब और सनराइजर्स मैच के दौरान बने कुछ रोचक आंकड़े
क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाया, यह आईपीएल में उनका सबसे धीमा शतक था।
वीरेंदर सहवाग ने मुझे चुनकर आईपीएल को बचाया – क्रिस गेल
शतक लगाने के बाद क्रिस गेल ने न सिर्फ अपनी पारी को अपनी बेटी को समर्पित किया, बल्कि उन्होंने सहवाग को लेकर भी बड़ा बयान दिया। मैच के बाद गेल ने कहा, "मेरा यह शतक मेरी बेटी के लिए उनका बर्थडे गिफ्ट है। उनका कल जन्मदिन है और एक बार फिर मैं उनके जन्मदिन के मौके पर भारत में हूं।"
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 100 गेंद वाले टूर्नामेंट का प्रस्ताव ऱखा, क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं सामने आई
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2020 से पुरूष और महिलाओं के लिए 100 गेंद प्रति पारी के फॉर्मेट का प्रस्ताव रखा है। ईसीबी के मुताबिक साल 2020 में 8 टीमों के बीच 100 गेंद वाला टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस फॉर्मेट के शुरू होते ही यह क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारुप बन जाएगा और साथ ही इससे रोमांच में भी बढ़ोतरी होगी।
जून में खेली जाएगी तीन देशों की टी20 सीरीज, नीदरलैंड्स में होंगे मुकाबले
टी20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मुकाबला 12 जून को नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच रॉटरडैम में खेला जाएगा। इसके अगले ही दिन 13 जून को रॉटरडैम में ही दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। 16 एवं 17 जून को डेवेंटर में आयरलैंड का सामना स्कॉटलैंड से और 19 एवं 20 जून को अम्सतलवीन में नीदरलैंड्स का सामना स्कॉटलैंड से होगा।
21वें टी20 शतक के बाद क्रिस गेल ने शानदार तरीके से मनाया जश्न
क्रिस गेल द्वारा आईपीएल में लगाए गए सभी शतकों की लिस्ट