क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 22 जनवरी 2018

Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: सुरेश रैना का धुआंधार शतक, सुपर लीग के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब की जीत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज भी सुपर लीग में ग्रुप ए और ग्रुप बी के दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए के मैच जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड और ग्रुप बी के मैच ईडन गार्डन्स में खेले गए। ग्रुप ए में राजस्थान ने झारखंड को 4 विकेट से और पंजाब ने मुंबई को 3 विकेट से हराया। ग्रुप बी में सुरेश रैना के धमाकेदार शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने बंगाल को 75 रन से और दिल्ली ने बड़ौदा को दो विकेट से हराया। सुरेश रैना ने 59 गेंदों में 13 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 126 रन बनाये और टी20 में अपने 7000 रन भी पूरे किये।


IPL 2018 : टूर्नामेंट के तारीख और समय की घोषणा हुई

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल के 11वें संस्करण में एक दिन में होने वाले दो मैचों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। पिछले 10 सालों से दोपहर में होने वाले मैचों का समय 4 बजे होता था और रात में होने वाले मैचों का समय 8 बजे होता था लेकिन इस बार इन मैचों में बड़ा बदलाव किया गया है। दोपहर में 4 बजे से शुरू होने वाले मैचों का समय 5:30 कर दिया गया है, तो शाम के मैचों को 8 बजे की बजाय एक घंटे पहले 7 बजे शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल से मुंबई के वानखड़े स्टेडियम से होगी और फाइनल मुकाबला भी 27 मई को मुंबई में ही खेला जायेगा।


चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुझे बनाया असली खिलाड़ी: सुरेश रैना

सैयद मुश्ताक अली मैच के दौरान पीटीआई से बात करते हुए रैना ने रिटेन होने के बारे में बात करते हुए कहा “हमलोगों ने बहुत मैच साथ खेले हैं और इस बार फिर सीएसके के लिए खेलेंगे। यहाँ तक की चेन्नई के साथ खेलकर ही मैं असली खिलाड़ी बन पाया”


बड़ौदा की जगह जम्मू-कश्मीर से घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं इरफ़ान पठान – रिपोर्ट्स

खबरों के अनुसार भारत के ऑलराउंडर इरफ़ान पठान अगले रणजी ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वह टीम के साथ खिलाड़ी और मेंटर दोनों की तरह जुड़ेंगे। ठीक उसी तरह जिस तरह विदर्भ के साथ वसीम जाफ़र जुड़े हुए हैं, जाफ़र ने इस साल विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी।


SAvAUS: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की हुई घोषणा

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरून बेन्क्रोफ्ट, उस्मान खवाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शॉन मार्श, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, टिम पेन (विकेटकीपर ), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जैक्सन बर्ड, जॉन हॉलैंड और झाई रिचर्डसन।


टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला: ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई घोषणा, डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया

डेविड वॉर्नर (कप्तान), आरोन फिंच, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी ( विकेटकीपर ), बेन ड्वार्शुईस, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्क्स स्टोइनस, एंड्रू टाई और एडम ज़ाम्पा।


ICC Under 19 World Cup 2018: प्लेट लीग क्वार्टरफाइनल में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया और कनाडा ने पापुआ न्यू गिनी को हराया

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में आज प्लेट लीग के दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। दोनों मुकाबले लिंकन में हुए। पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया को 7 विकेट से और दूसरे मुकाबले में कनाडा ने पापुआ न्यू गिनी को 80 रन से हराया। टॉप की आठ टीमों ने अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था और उसके अलावा नीचे की आठ टीमें अब प्लेट ट्रॉफी के लिए खेल रही हैं।


NZvPAK: पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 105 रन बनाये, जिसे मेजबान टीम ने मैन ऑफ़ द मैच कॉलिन मुनरो (49*) की शानदार पारी की बदौलत सिर्फ तीन विकेट खोकर 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया।


इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ सारा टेलर ने क्विंटन डी कॉक से की अपनी तुलना


जब बॉलीवुड फ़िल्म हिंदी मीडियम के लिए क्रिकेटर इरफ़ान पठान को मिली मुबारकबाद

20 जनवरी को हुए फ़िल्म फेयर अवार्ड्स में हिंदी मीडियम के लिए अभिनेता इरफान खान को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फ़िल्म जगत में सभी लोगों ने इरफान खान को बधाई दी। इसी सिलसिले में फेमिना मैगज़ीन ने इरफान खान को बधाई देने की बजाय इरफान पठान को बधाई दे दी।


BBL 2017-18: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 26 रनों से हराया

बिग बैश लीग में आज मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में मेजबान टीम मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड और कॉलिन इंग्राम के अर्धशतक की बदौलत 174 रनों का लक्ष्य मेलबर्न के सामने रखा, जिसके जवाब में घरेलू टीम केवल 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी और मुकाबले को 26 रनों से गवां दिया। कॉलिन इंग्राम को 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications