IPL 2018, पहला क्वालीफायर: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में किया प्रवेश चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2018 के फाइनल में पहुंच गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 20वें ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी को उनकी 67 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Twitter Reactions: चेन्नई सुपरकिंग्स के फाइनल में पहुंचने के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
IPL 2018: महिलाओं के मैच में सुपरनोवाज की टीम ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया
विमेंस टी20 चैलेंज में आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स की टीम को आईपीएल सुपरनोवाज ने 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवाज की टीम ने अंतिम गेंद पर 7 विकेट खोकर 130 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। हार के बावजूद ट्रेलब्लेज़र्स की सूजी बेट्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ पुलिसवाले ने की हाथापाई, कॉन्स्टेबल को हिरासत में लिया गया
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा के साथ पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने छोटे एक्सिडेंट के बाद कथित तौर पर हाथापाई की। पुलिस की तरफ से दिए गए बयान में यह साफ किया गया है कि जडेजा की पत्नी के ऊपर हमला करने वाले कॉन्स्टेबल संजय अहीर को हिरासत में ले लिया गया है।
मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे सीएसके में खेलने का मौका मिला- शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ने कहा, "मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे चेन्नई के लिए खेलने का मौका मिला। मैंने टीम के लिए ओपनिंग की और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी की। मेरे हिसाब से धोनी को खेल की शानदार समझ है। मैंने ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ देखा और धोनी भी उसमें टॉप पर ही आते हैं। मैं धोेनी के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करता हूं और उनसे सवाल पूछता रहता हूं, ताकि मैं जान सकूं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है?"
टेस्ट क्रिकेट में टॉस की प्रथा समाप्त करने के पक्ष में नहीं हैं सौरव गांगुली
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में टॉस की प्रथा खत्म करने की खबरें आई थी। इसको लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने असहमति जताई थी। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी व्यक्तिगत तौर पर टॉस समाप्त करने पर असहमति जताई है। बाएं हाथ के इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि टॉस समाप्त होने से 140 साल पुरानी परंपरा भी खत्म हो जाएगी।
IPL 2018: नकल बॉल तेज गेंदबाजों का मुख्य हथियार साबित हो रही है
क्रिकेट में एक नई तरह की गेंद आई है जिसका आविष्कार तेज गेंदबाजों ने किया, इसे नकल बॉल नाम दिया गया। अंगूठे और दो उंगलियों से धकेल कर फेंकी जाने वाली इस गेंद का इस्तेमाल आईपीएल में बहुत किया जा रहा है और यही कारण है कि सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप 5 स्थानों पर तेज गेंदबाजों ने दबदबा कायम किया है।
मैं टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक खेल जारी रखूंगा: जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी अपने आक्रामक अंदाज को जारी रखेंगे। गौरतलब है आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जोस बटलर को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। दिसंबर 2016 के बाद जोस बटलर को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 24 मई से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।