क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 22 नवंबर 2017

AUSvENG: ग्लेन मैक्सवेल को एशेज टीम में शामिल किया गया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 23 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाले एशेज श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्हें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के कवर के तौर पर रखा गया है। अभ्यास के दौरान वॉर्नर को गर्दन में चोट लग गई थी और नेट्स में जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्हें थोड़ी दिक्कत हो रही थी। हालांकि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले मैच में वॉर्नर के खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

Ad

भारतीय टीम विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है: मोहम्मद आमिर

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन कप्तान विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है। आमिर को लगता है कि विराट कोहली के प्रदर्शन पर टीम इंडिया काफी ज्यादा निर्भर करती है, खासकर लक्ष्य का पीछा करते वक्त। उनका मानना है कि विराट कोहली के विकेट की कीमत भारतीय टीम में सबसे ज्यादा है और अगर विरोधी टीम कोहली को आउट कर ले तो उसका आधा काम हो जाएगा।


दो टीम मालिकों ने इंग्लैंड में आईपीएल की नीलामी कराए जाने का सुझाव दिया आईपीएल

के 11वें सीजन की नीलामी और खिलाड़ियों को बरकरार रखने की संख्या के फैसले के ऊपर माथापच्ची जारी है। मुंबई में हुई बीसीसीआई की एक मीटिंग में दो टीम मालिकों ने आईपीएल 2018 के लिए नीलामी इंग्लैंड में कराए जाने का सुझाव दिया, हालांकि बाकी टीम मालिकों ने इसे नकार दिया। नाम ना छापने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस बारे में बैठक में चर्चा हुई कि क्या हम इस बार की नीलामी विदेश में करा सकते हैं।


चमारा सिल्वा ने विकेट के पीछे जाकर अजीबोगरीब शॉट खेलने की कोशिश की

जब से टी20 क्रिकेट आया है तब से कई सारे नए-नए शॉट का ईजाद हुआ है। एबी डीविलियर्स का 360 डिग्री वाला शॉट हो या फिर उल्टे बल्ले से लगाया गया शॉट। हर खिलाड़ी ने रन बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से एक नए शॉट का इजाद किया। लेकिन श्रीलंका के चमारा सिल्वा ने एक ऐसा शॉट लगाने की कोशिश की है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसा शॉट क्रिकेट में कभी किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाया होगा और उनका ये शॉट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। ये शॉट उन्होंने एक क्लब मैच के दौरान लगाने की कोशिश की लेकिन इसमें वो असफल रहे।


इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलरों पर चढ़ा एशेज का खुमार, स्टूडियो में खेला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच शुरु होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में जमकर जुबानी जंग हुई और क्रिकेट फैंस पर भी इसका खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। एशेज की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर भी अब इसके रंग में नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों ने टीवी स्टूडियो में एक कार्यक्रम के पहले क्रिकेट खेला। इन खिलाड़ियों में रियो फर्डिनैंड, पॉल स्कोल्स, फ्रैंक लैंपार्ड, गैरी लिनेकर, स्टीवन जेरार्ड हैं। बीडी स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ये सभी फुटबॉलर क्रिकेट खेल रहे हैं।


विराट कोहली 120 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा सकते हैं: शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट टीम

के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अख्तर ने ये भी कहा कि कोहली के अंदर इतनी क्षमता है कि वो 120 शतक तक लगा सकते हैं। उन्होंने कोहली को आधुनिक युग का महान बल्लेबाज बताया। हालांकि अख्तर ने ये भी कहा कि सचिन के साथ कोहली की तुलना करना सही नहीं है।


वीरेंदर सहवाग और मोहम्मद कैफ एक अनोखे टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बल्ले से लोहा मनवाने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग एक बार फिर एक अनोखे टूर्नामेंट में मैदान पर नजर आएंगे। उनके साथ मोहम्मद कैफ भी होंगे। अगले साल दोनों खिलाड़ी बर्फ के पहाड़ों पर दो दिवसीय टी20 टूर्नामेंट खेलेंगे। स्विट्जर्लैंड में होने वाले इस आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के लॉन्चिंग की घोषणा दिल्ली के एक होटल में प्रेस वार्ता के जरिये सहवाग और कैफ ने की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications